जब देश में वैक्सीन थी ही नहीं तो सरकार ने 18 साल से ऊपर वालों को वैक्सीन लगाने का दावा क्यों किया?

जब देश में वैक्सीन थी ही नहीं तो सरकार ने 18 साल से ऊपर वालों को वैक्सीन लगाने का दावा क्यों किया?

कोरोना वायरस ने देश में तबाही मचा दी है जहाँ देखो वहां से दुखद खबर सामने आ रही है सुप्रीम कोर्ट भी अब एक्शन में है और आय दिन केंद्र सरकार को इस विषय से निपटने के लिए निर्देशित कर रही है देश में 18 साल से ऊपर वालों का टीकाकरण शुरू हो चुका है वैक्सीनेशन सेंटर पर लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं जिससे साफ पता चलता है कि देश का युवा वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार है लेकिन दिक्कत सिर्फ एक ही है वैक्सीन की किल्लत। (वैक्सीन न्यूज़)

ऐसे में सवाल एक है कि देश में 18 साल से ऊपर 90 करोड लोगों तक वैक्सिंग कहां से आएगी? यह तब है जब दुनिया की सबसे ज्यादा वैक्सीन बनाने वाली कम्पनी सिरम इंस्टीट्यूट एक भारतीय कंपनी है।

सिरम इंस्टीट्यूट ने कोविड-19 से निपटने के लिए वैक्सीन की सप्लाई के लिए हाथ खड़े कर दिए हैं सिरम इंस्टीट्यूट के मुताबिक जुलाई से पहले वैक्सीन की किल्लत को दूर नहीं किया जा सकता सिरम इंस्टीट्यूट को सरकार की ओर से अभी तक 26 करोड़ वैक्सीन के ऑर्डर मिले हैं जिसमें से 15 करोड़ वैक्सीन की डोज की सप्लाई की जा चुकी है जबकि 11 करोड डोज राज्य सरकारों और निजी अस्पतालों को अगले कुछ महीनों में दी जाएंगी।

26 करोड डोज की एडवांस पेमेंट 1732 करोड रूपए भी सरकार द्वारा सीरम  इंस्टिट्यूट को दी जा चुकी है।

अगर यह भी मान लिया जाए कि अगले 2 महीने में सिरम इंस्टीट्यूट राज्य सरकार को 11 करोड़ वैक्सीन दे भी देती है तो भी 18 साल से ऊपर वालों का पूरे देश में वैक्सीनेशन नहीं हो पाएगा, यह ऊंट के मुंह में जीरे के समान है।

अभी सिरम इंस्टीट्यूट हर महीने छह से सात करोड़ डोज बना रहा है इसे जुलाई तक 10 करोड डोज प्रति महीने किये जाने की तैयारी चल रही है इसके लिए भी अभी 2 महीने का इंतजार और करना होगा।

सिरम इंस्टीट्यूट की माने तो प्रोडक्शन को रातों-रात नहीं बढ़ाया जा सकता इसके लिए तैयारी करनी होगी मशीनरी और मैनफोर्स को बढ़ाने की जरूरत होती है जिसमें कुछ समय लगता है।

ऐसी भी खबरें थी कि सिरम इंस्टीट्यूट को सरकार ने समय पर आर्डर नहीं दिया जिसकी वजह से प्रोडक्शन बढ़ाने में देरी हो गई इस वक्त देश में कोरोनावायरस की सूनामी आई है जिसे वैक्सीनेशन के जरिए ही रोका जा सकता है इसके लिए हर व्यक्ति को जल्द से जल्द वैक्सीन लगाना जरूरी है।

अदार पूनावाला को देश में धमकी मिल रही थी जिसकी वजह से उनको देश छोड़कर लंदन जाना पड़ा लेकिन सवाल यही है की अगर देश में 1 मई से 18 साल से ऊपर वालों को वैक्सीन देने की योजना थी तो फिर इसके लिए तैयारी क्यों नहीं की गई 90 करोड़ लोगों के वैक्सीनेशन के लिए 180 करोड़ वैक्सीन की जरूरत होगी इतनी बड़ी मात्रा में वैक्सिंग कहां से आएगी और यही कारण है की देश में कई राज्यों में अभी तक 18 साल से ऊपर वाले एक भी व्यक्ति को वैक्सीन नहीं लगी है।

आपके लिए विडियो — The Hindustan Today (वैक्सीन न्यूज़)

#coronavaccine​ How to change vaccine second dose date from mobile in hindi by the hindustan today.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *