7 ज्योतिर्लिंग यात्रा सावन स्पेशल: अगर आप सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ के ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने का सोच रहे हैं तो IRCTC आपके लिए एक विशेष पैकेज लेकर आया है जिसके माध्यम से आप 12 में से 07 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन एक साथ कर सकते हैं और आपको खाना-पीना भी IRCTC ही उपलब्ध कराएगा। आइये जानते हैं इस IRCTC सावन में ज्योतिर्लिंग यात्रा के बारे में विस्तार से। –
कॉन्टेंट-
IRCTC क्या पैकेज लेकर आया है?
IRCTC भगवान भोलेनाथ के ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए एक विशेष पैकेज लेकर आया है जिसका नाम “7 ज्योतिर्लिंग यात्रा सावन स्पेशल” है। इस पैकेज के माध्यम से भगवान भोले के श्रद्धालु एक साथ 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकते हैं और इसके लिए 9 रात और 10 दिनों का समय लगेगा। खाना-पीना सब कुछ IRCTC मुहैया कराएगा आपको बस दर्शन करना है। इस पैकेज में आपको सुबह का नाश्ता, दुपहर का खाना और रात का खाना दिया जाएगा साथ ही आपको एक ट्रैवल इंश्योरेंस भी दिया जाएगा।
पैकेज बुक करने में कितने पैसे होंगें खर्च?
इस ” 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा सावन स्पेशल” को IRCTC ने 3 कैटिगिरी में बांटा है जिसमें स्लीपर टिकिट, थर्ड ऐ.सी.(3AC) टिकिट और सेकण्ड ऐ.सी.(2AC) टिकिट मुहैया कराए जाएंगे। आप स्लीपर कोच के लिए पैकेज बुक करते हैं तो आपको 20,900 रुपये खर्च करने होंगे। अगर आप 3AC का टिकट बुक करते हैं तो 34,500 रुपये लगेंगे वहीं 2AC का टिकट बुक करने के लिए आपको 48,900 रुपये देने होंगे।
कब से शुरू होगी यात्रा और कहाँ-कहाँ घूमने को मिलेगा?
“7 ज्योतिर्लिंग यात्रा सावन स्पेशल” यह यात्रा 3 अगस्त से शुरू होगी। जिसके लिए बोर्डिंग- राजकोट – सुरेंद्रनगर – वीरमगाम – साबरमती – नडियाद – आनंद – छायापुरी (वडोदरा) – गोधरा – दाहोद -मेघनगर-रतलाम रहेंगे। और डी-बोर्डिंग वापी – सूरत – वडोदरा – आनंद – नडियाद – साबरमती – वीरमगाम – सुरेंद्रनगर – राजकोट रहेंगे।
इस यात्रा में आपको 7 ज्योतिर्लिंग-
गृहणेश्वर (घृष्णेश्वर)
पारली वैजनाथ (पारिल बाजीनाथ)
महाकालेश्वर
ओमकारेश्वर
त्रिमकेश्वर
भीमेश्वर
गृहणेश्वर
के दर्शन करने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें-
“7 ज्योतिर्लिंग यात्रा सावन स्पेशल” की जानकारी कैसे लें?-
अधिक जानकारी के लिए आप 9321901852, 9321901849 नंबर से संपर्क कर सकते हैं या फिर 9653661717 पर व्हाट्सएप्प करके 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा सावन स्पेशल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
आप चाहें तो इस लिंक https://www.irctctourism.com/pacakage_description?ackageCode=WZBG22 में क्लिक करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या आप चाहें तो डायरेक्ट बुकिंग भी कर सकते हैं।