Congress के नेता BJP में शामिल
MP NEWS: मध्य प्रदेश में इसी साल होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले बीजेपी ने बड़ा हाथ मारा है। निकाय चुनाव और विधानसभा चुनाव से पहले राजनेतिक दलों में दलबदल का सिलसिला शुरू हो गया है। हाल ही में बीजेपी ने कांग्रेस में बड़ी सेंधमारी करते हुए प्रदेश के सबसे बड़े आदिवासी नेता को पार्टी में शामिल कराया है।
Madhya Pradesh BJP अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिलाई सदस्याता
जानकारी के अनुसार आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश सचिव और धार के जिले के दिग्गज नेता दुर्गेश वर्मा बीजेपी में शामिल हो गए है। दुर्गेश वर्मा को पार्टी की सदस्याता वीडी शर्मा ने दिलाई। भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मध्य प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं धार जिले से कांग्रेस प्रवक्ता श्री दुर्गेश वर्मा ने भाजपा की रीति-नीति एवं सरकार की जनहितैषी योजनाओं से प्रभावित होकर आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. भाजपा परिवार में आपका हार्दिक अभिनंदन है।
और खबर पढ़ें-
Indore News: गृहमंत्री नरोत्त्म मिश्रा ने पप्पू को दी अनोखी सजा, काटे थे कुत्ते के कान
MP School Closed Breaking: ठंड के चलते भोपाल में बदला स्कूलों का समय, आदेश जारी

कौन हैं दुर्गेश वर्मा-
आपको बता दें कि दुर्गेश वर्मा धार जिले के आदिवासी चेहरा माने जाते है। लेकिन अब उन्होंने कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है। दुर्गेश वर्मा का धार जिले में काफी दबदवा है। वह कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं में से एक है। वह आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश सचिव और धार जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता थे।