हाइलाइट्स
NEPAL PLANE CRASH NEWS: नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने बताया है कि 24 जुलाई, 2024 दिन बुद्धवार को सुबह लगभग 11 बजे नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सौर्य एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 19 लोगों को ले जा रहा विमान उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई, जिसके परिणामस्वरूप 18 यात्रियों की मौत हो गई।

24 जुलाई, 2024 को सुबह लगभग 11 बजे नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सौर्य एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 19 लोगों को ले जा रहा विमान उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई, जिसके परिणामस्वरूप 18 यात्रियों की मौत हो गई। एकमात्र जीवित बचे कैप्टन एमआर शाक्य को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इस दुर्घटना का कारण उड़ान भरते समय विमान का एक पंख जमीन से टकराना बताया जा रहा है। नेपाल पुलिस के अनुसार, अधिकांश यात्री विमान रखरखाव के लिए पोखरा जा रहे एयरलाइन कर्मचारी थे।
वीडियो देखें-
यह भी पढ़ें-
HARSHIT RANA: यह हैं क्रिकेटर हर्षित राणा के जीवन की पूरी सच्चाई, IPL 2024 में ठोके थे 19 व्रिकेट
कैसे हुआ हादसा-
काठमांडू पोस्ट के मुताबिक़ विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था तभी विमान के उड़ान भरते ही विमान रनवे पर ही फिसल गया और थोड़ी दूर जाकर क्रेश हो गया जिसके बाद विमान में आग लग गई। खबर मिलते ही अग्निशामय नियंत्रण दल एक्टिव हुआ और सुरक्षा कर्मियों ने मोर्चा सम्हाला।
पायलेट को छोड़कर कोई नहीं बचा-

हादसे में विमान में मौजूद 19 में से 18 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई एक पायलेट गंभीर बताया जा रहा है जिसे भर्ती करवा दिया गया है परन्तु पायलेट की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
एयरलाइन की ओर से जानकारी दी गई है कि इस विमान में एक तीन सदस्यीय परिवार की भी मृत्यु हो गई है। जानकारी के अनुसार फ्लाइट में मेंटेनेंस स्टाफ मनुराज शर्मा अपनी पत्नी प्रिजा खतिवडा और चार साल के बेटे अधिराज शर्मा के साथ यात्रा कर रहे थे और उनके पूरे परिवार की मृत्यु हो गई है। इस विमान में एक विदेशी नागरिक की भी मृत्यु हो गई है।

नेपाल में अक्सर होते हैं विमान हादसे-
नेपाल एक ऐसा देश है जहाँ अक्सर विमान हादसे होते ही रहते हैं अभी पिछले साल 2023 की शुरुआत में ही नेपाल में एक भीषण विमान हादसा हो गया था जिसमें 68 लोगों की जान चले गई थी। अगर बात नेपाल में विमान हादसों कि की जाए तो पिछले 30 सालों में 28 विमान हादसे हो चुके हैं और इसके कई कारणों में खराब मौसम, ऊँचे पहाड़ों का होना, पुराने विमानों को लम्बे समय तक इस्तेमाल में लेना और लो इंफ्रास्ट्रक्चर हैं।