Internet Shutdown News: वैसे तो आज के समय में इंटरनेट में निर्भरता बढ़ती जा रही है परन्तु क्या आप यह जानते है की इस इंटरनेट के ज़माने में इंटरनेट को ही सरकार द्वारा कई विसम परिस्तिथियों में बाधित कर दिया जाता है।
आंकड़े: भारत जैसे बड़े लोकतांत्रिक देश में 9 साल में ही 363 बार बंद करना पड़ा इंटरनेट.

वैसे तो दुनिया के कई देश है जहाँ इंटरनेट कई कारणों से कुछ घंटे या दिनों के लिए बंद किया जाता है, लेकिन इस मामले में भारत दुनिया में नंबर 1 बनता जा रहा है पिछले साल दुनिया के सभी देशों के मुकाबले अकेले भारत में इंटरनेट बंद होने का आंकड़ा 67% दर्ज किया गया है साल 2012 से 2019 तक यानी कुल 9 सालों में ही भारत जैसे बड़े लोकतांत्रिक देश में 363 बार इंटरनेट सेवा ठप करनी पड़ी।
इसमें 2012 में सबसे काम बार जबकि 2018 में सबसे ज्यादा 134 बार देश के विभिन्न राज्यों में इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबन्ध लगाना पड़ा।
भारत में ऐसे बंद हुई इंटरनेट सेवाएं-
- 2012 – 3 बार
- 2013 – 5 बार
- 2014 – 6 बार
- 2015 – 14 बार
- 2016 – 31 बार
- 2017 – 79 बार
- 2018 – 134 बार
- 2019 – 91 बार
दूनिया के अन्य देशों का हाल-
- भारत – 134 बार
- पाकिस्तान- 12 बार
- इराक – 07 बार
- यमन – 07 बार
- इथोपिया- 06 बार
- बांग्लादेश – 05 बार
- कॉन्गो – 05 बार
- माली – 02 बार
- फिलिपिंस – 02 बार
- रूस – 02 बार (आकड़े 2018 में )
देश में जम्मू-कश्मीर सबसे संवेदनशील-
इंटरनेट बंद करने के मामले में जम्मू-कश्मीर सबसे ज्यादा संवेदनशील है यहाँ सुरक्षा बालों द्वारा बड़े आतंकी ओपरेशन के दौरान इंटरनेट सेवाओं को बंद किया जाता है राज्य में साल 2016 में हिजबुल आतंकी बुरहान वाणी को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया घाटी में अलगावादी व देश विरोधी ताकतों ने वाणी के जनाजे को लेकर देश के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश की थी सरकार ने 8 जुलाई से 19 नवंबर तक यानि कुल 133 दिनों तक इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी थी।
इस साल 4 अगस्त से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है केंद्र सरकार ने 5 अगस्त को कश्मीर से अनुच्छेद 370 निष्प्रभावी करने के बाद से सेवाएं अब तक बंद राखी हैं ।
बड़ी वजह –
जम्मू कश्मीर से धरा 370, 15 ए हटाने के बाद, आयोध्या मामले में फैसले को लेकर तथा नागरिक संशोधन विधेयक सीएबी को लेकर। (Internet Shutdown News)
The Hindustan Today
Khabar acchi thi
thanks