अभी हाल ही में एक शक्श ने CHAT GPT जोकि एक AI मोडल है से अपने बारे में डेटिंग ऐप्प टिंडर में एक खराब बायो लिखने को कहा। CHAT GPT ने ऐसा बायो लिखकर दिया कि लड़की उसे पढ़ने के बाद माथा पीटले तो कोई अतिशोयक्ति नहीं होगी।

CHAT GPT BIO NEWS: AI का जमाना है। आज बढ़ती डिजिटल टेक्नोलोजी के साथ-साथ हर कोई कहीं न कहीं से इसका फ़ायदा उठा रह है। AI अब हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ने को तैयार है। आज का युवा तो AI को भगवान सा समझ रहा है और अपने कई कामों में इसका इस्तेमाल कर रहा है।
अभी हाल ही में एक शक्श ने CHAT GPT जोकि एक AI मोडल है से अपने बारे में डेटिंग ऐप्प टिंडर में एक खराब बायो लिखने को कहा। CHAT GPT ने ऐसा बायो लिखकर दिया कि लड़की उसे पढ़ने के बाद माथा पीटले तो कोई अतिशोयक्ति नहीं होगी। CHAT GPT ने जैसा बायो लिखा है उसे पढ़ने के बाद कई लोग ठहाके लगा रहे हैं तो कई तरह-तरह के मीम्स बना रहे हैं। आइये जानते हैं CHAT GPT ने क्या लिखा।
शक्श ने CHAT GPT से कहा-
“सबसे अनाकर्षक टिंडर जीवनी लिखें जिसके बारे में आप सोच सकते हैं”
CHAT GPT ने लिखा-
“शिकायत करने का आदी 42 वर्षीय काउच पोटैटो। किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश है जो मेरी 12 बिल्लियों की परवाह करता हो और मेरे पैर के नाखून कतरनों के संग्रह को सहन कर सकता हो। मैं डिओडोरेंट में विश्वास नहीं करता हूं, और मुझे लगता है कि रोज नहाना भी सही नहीं है। मेरी आइडियल डेट वो होगी जो एक्पायर्ड कैन फूड खाते हुए यूट्यूब पर ‘कंस्पिरेसी थ्योरी’ देखती होगी. और में कभी भी अपने एक्स गर्लफ्रेंड के बारे में बात करना बंद नहीं करूंगा. मैं अपनी मां के साथ रहता हूं. मुझे बर्दाश्त कर पाओ तो लेफ्ट स्वाइप करो।“
यह भी पढें-
अब ऐसा बायो देखते ही कुछ लोग हंसने लगे तो कुछ तरह-तरह के कमेंट करने लगे। इस पोस्ट को कुछ दिन पहले ही अपलोड किया गया है और इसके बाद से न्यूज़ लिखने तक इसे 28 हजारे से ज्यादा बार उपवोटे किया जा चुका है। आपकी इस खबर को लेकर क्या राय है हमें जरूर बताएं। बाँकी जुड़े रहें आप हमारे मतलब THE HINDUSTAN TODAY के साथ।