Driverless Train: जी हाँ आप सोच रहे होंगे की ऐसा कैसे संभव हो सकता है तो हम आपको यह बता दें की ऐसा हो नहीं सकता है, ऐसा हो चूका है।
दरअसल चीन ने दुनिया की पहली स्मार्ट हाई स्पीड ट्रैन जो की ड्राइवरलेस है का शुभारम्भ कर दिया है और ट्रेन में कई सारी अत्याधुनिक तकनीक का इस्तमाल किया गया है।
350 किमी की रफ़्तार है ट्रेन की और जिस जीपीएस सिस्टम का इस ट्रेन में इस्तेमाल किया गया है वो भी चीन का अपना ही जीपीएस है–

चीन ने 56496 करोड़ की लागत से दुनिया की पहली और हाई स्पीड ट्रेन शुरू की है, जो की ड्राइवरलेस है। 350 किमी. की रफ़्तार से चलने वाली इस ट्रेन में 5 जी सिग्नल,वायरलैस चार्जिंग और स्मार्ट लाइटिंग समेत हर सुविधाएं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़ी है। इस ट्रैन ने सोमवार को बीजिंग से झांगजियाकौ के बीच 174 किमी. का सफर 10 स्टॉप के साथ 47 मिनट में पूरा किया। इस ट्रेन की सबसे ख़ास बात यह है की इसके संचालन में इस्तेमाल की जाने वाली हर तकनीक यहाँ तक की जीपीएस सिस्टम तक चीन का अपना खुद का विकसित किया हुआ है। (Driverless Train)
चाइना रेलवे सेवेंथ ग्रुप परियोजना के इंजीनियर दी केमेंग ने कहा की “इस ट्रेन के लिए इस रुट के ट्रैक और मशीनों को पूरी तरह बदल दिया गया है। ट्रेन के अंदर और इसके सभी स्टॉपेज पर रोबोट अपनी सेवाएं दे रहे हैं।” चीन का रेलवे नेटवर्क 139000 किलोमीटर का है। यह दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है।
इस ट्रेन को ख़ास तौर पर 2022 के शीतकालीन ओलंपिक के लिए शुरू किया गया है क्योंकि इन दोनों शहरों में इस खेल का आयोजन किया जाना है।
चीन का दावा है की यह दुनिया की पहली ऐसी स्मार्ट हाई स्पीड ट्रैन है जो पूरी तरह स्वचालित है। इसे चलने के लिए किसी ऑपरेटर को नहीं रखा गया है। केवल एक व्यक्ति ड्राइवर बोर्ड पर होगा जो सिर्फ आपात स्थिति पर नजर रखेगा। इस ट्रैन के मैंटेन और रिपेयर का कार्य भी रोबोट द्वारा किया जाएगा।
आपके लिए वीडियो-