अक्षय कुमार: पिछले साल अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा था की वह दहेज़ की समस्या पर कहानी ढूढ़ रहे है और अब वह डिप्रेशन के ऊपर फिल्म बनाने का सोच रहे हैं।
दरअसल हाल ही में डिप्रेशन से जूझ रहे टीवी एक्टर कुसल पंजाबी की खुदखुशी की खबर से अक्षय बहुत शॉक्ड हुए है और उन्होंने अब तय किया है की वह अब डिप्रेशन जैसी बड़ी और जटिल समस्या पर फिल्म बनाएंगे।

सुसाइड जैसा विचार कभी अपने मन में न लाएं। आपका सुन्दर शरीर है माँ-बाप ने आपको जन्म दिया है और परवरिश की है, इस जीवन को ऐसे ही न व्यर्थ गवाएं, समस्याएँ सभी के साथ हैं। (अक्षय कुमार)
यह भी पढ़ें-
चुनाव आयोग कर रहा पार्टी के चंदे में लगाम लगाने की तैयारी, प्रस्ताव भेजा
उनका कहना है की पूरा भारत इस समस्या से जूझ रहा है और इस समस्या पर फिल्म बनाकर वह लोगों को जागरूक करेंगे। अक्षय ने बताया की मैंने उनके (कुशल पंजाबी) के साथ काम किया है, और वह दो फिल्मों में मेरे साथ थे।
सभी लोगों के साथ अपनी समस्याएँ है, कुछ लोग भाग्यशाली होते है जो अपनी समस्याओ को समझदारी से सुलझा लेते हैं लेकिन कुछ ऐसी समस्या को संभाल नहीं पाते हैं। परिवार भी मायने रखता है, हम सबको पता नहीं है की लोग इस तरह का कदम (डिप्रेशन के दौरान सोसाइड) कैसे उठा लेते है।
उन्होंने यह भी कहा की इस तरह का कदम उठाने के पीछे भी जरूर कोई वजह होगी, लेकिन मैं यह जरूर कह सकता हूँ की दोस्तों आप बहुत साहसी बनिए ,अपनी परेशानियों का सामना करिये , यह जो जीवन आपके पास है वह बहुत खूबसूरत है। (akshay kumar news)
आपके लिए वीडियो-