बेयर ग्रिल्स: बेयर ग्रिल्स के साथ शूटिंग कर रहे हैं रजनीकांत, बना रहे हैं मैन वर्सेज वाइल्ड का मोदी जैसा शो

बेयर ग्रिल्स: बेयर ग्रिल्स के साथ शूटिंग कर रहे हैं रजनीकांत, बना रहे हैं मैन वर्सेज वाइल्ड का मोदी जैसा शो

बेयर ग्रिल्स: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अगस्त 2019 को डिस्कवरी चैनल के मशहूर शो मैन वर्सेज वाइल्ड के स्पेशल एपिसोड में बेयर ग्रिल्स के साथ नजर आए थे। शो को शूट किया गया और टेलीकास्ट किया गया। शो को लोगो ने खूब पसंद किया और इस शो को देश के साथ पूरी दुनिया के लोगों ने देखा लेकिन आज हम उस शो की बात नहीं कर रहे है हम बात कर रहे है सुपरस्टार रजनीकांत और बेयर ग्रिल्स के साथ फिर से शूट किये जा रहे शो की।

बेयर ग्रिल्स और सुपरस्टार रजनीकांत कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व पहुंचे हैं और वहां मैन वर्सेज वाइल्ड की शूटिंग पूरी की जा रही है. एक दिन में 6 घंटे शो को शूट किया जा रहा है। (बेयर ग्रिल्स)

पीएम नरेंद्र मोदी के बाद अब मैन वर्सेज वाइल्ड के होस्ट बेयर ग्रिल्स साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के साथ बांदीपुर में एडवेंचर करते दिखाई देंगे.यह एपिसोड कर्नाटक के बांदीपुर नेशनल पार्क में शूट किया जाएगा.इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बेयर ने शूटिंग की थी. इस शो को काफी पसंद किया गया था. इसे दुनिया के 180 देशों में प्रसारित किया गया था. कहा जा रहा है कि इस एपिसोड में रजनीकांत जंगलों में खतरा मोल लेते दिखेंगे. जैसे पिछली बार मोदी बेयर को हिदायत देते दिखे थे कि जंगलों में अपना ख्याल कैसे रखते हैं, ऐसा ही कुछ रजनीकांत भी करने वाले हैं।

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ रजनी कान्त और बेयर ग्रिल्स कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में शूटिंग कर रहे हैं। इस शो को रोज छः घंटे शूट किया जा रहा है और जबसे यह खबर रजनी के फैन्स को पता चली है टब से सोशल मीडिया में #rajnikant ट्रेंड कर रहा है। रजनी के फैंस उन्हें इस शो में देखने के लिए उत्साहित हैं। कई लोग तो सोशल मीडिया में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिख रहे है की “उनको इस एपिशोड का इंतज़ार है।”

आपकी इस शो को लेकर क्या राय है हमे कमेंट करके जरूर बताएं और अगर दी हिंदुस्तान टुडे के लिए आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो हमें जरूर बताएं हम आपके विचारों का सम्मान करते हैं।

The Hindustan Today

आपके लिए वीडियो-

the hindustan today

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *