अक्षय कुमार अब डिप्रेशन पर फिल्म बनाना चाहते हैं

अक्षय कुमार अब डिप्रेशन पर फिल्म बनाना चाहते हैं

अक्षय कुमार: पिछले साल अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा था की वह दहेज़ की समस्या पर कहानी ढूढ़ रहे है और अब वह डिप्रेशन के ऊपर फिल्म बनाने का सोच रहे हैं।
दरअसल हाल ही में डिप्रेशन से जूझ रहे टीवी एक्टर कुसल पंजाबी की खुदखुशी की खबर से अक्षय बहुत शॉक्ड हुए है और उन्होंने अब तय किया है की वह अब डिप्रेशन जैसी बड़ी और जटिल समस्या पर फिल्म बनाएंगे।

अक्षय कुमार अब डिप्रेशन पर फिल्म बनाना चाहते हैं

सुसाइड जैसा विचार कभी अपने मन में न लाएं। आपका सुन्दर शरीर है माँ-बाप ने आपको जन्म दिया है और परवरिश की है, इस जीवन को ऐसे ही न व्यर्थ गवाएं, समस्याएँ सभी के साथ हैं। (अक्षय कुमार)

यह भी पढ़ें-

चुनाव आयोग कर रहा पार्टी के चंदे में लगाम लगाने की तैयारी, प्रस्ताव भेजा

IPhone 15 News: डायनामिक आइलैंड के साथ आएगा iPhone 15 और iPhone 15 प्लस लेकिन हाई रिफ्रेश रेट की है कमीं

उनका कहना है की पूरा भारत इस समस्या से जूझ रहा है और इस समस्या पर फिल्म बनाकर वह लोगों को जागरूक करेंगे। अक्षय ने बताया की मैंने उनके (कुशल पंजाबी) के साथ काम किया है, और वह दो फिल्मों में मेरे साथ थे।
सभी लोगों के साथ अपनी समस्याएँ है, कुछ लोग भाग्यशाली होते है जो अपनी समस्याओ को समझदारी से सुलझा लेते हैं लेकिन कुछ ऐसी समस्या को संभाल नहीं पाते हैं। परिवार भी मायने रखता है, हम सबको पता नहीं है की लोग इस तरह का कदम (डिप्रेशन के दौरान सोसाइड) कैसे उठा लेते है।
उन्होंने यह भी कहा की इस तरह का कदम उठाने के पीछे भी जरूर कोई वजह होगी, लेकिन मैं यह जरूर कह सकता हूँ की दोस्तों आप बहुत साहसी बनिए ,अपनी परेशानियों का सामना करिये , यह जो जीवन आपके पास है वह बहुत खूबसूरत है। (akshay kumar news)

आपके लिए वीडियो-

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *