आपने एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का नाम कहीं न कहीं सुना तो होगा। हो सकता है की आप इन तीनों कार्ड को इस्तेमाल में भी लेते हों या यह भी हो सकता है की आप इनमें से किसी एक या दो कार्ड को इस्तेमाल में लेते हों और हो तो यह भी सकता है की आप इन तीनों कार्ड में से किसी भी कार्ड का इस्तेमाल नहीं करते हों मगर आपने इन कार्ड्स का नाम सुना तो जरूर होगा और सोचा होगा की आखिर इन कार्ड का काम क्या होता है? परन्तु आपको जवाब नहीं मिला होगा तो आज The Hindustan Today आपको इस विषय में पूरी जानकारी देना वाला है की आखिर इन तीनों कार्ड का मतलब होता क्या है और किस कार्ड का क्या काम होता है।
सबसे पहले बात करते हैं की कार्ड होते कितने प्रकार के हैं-
1). एटीएम कार्ड
2). डेबिट कार्ड
3). क्रेडिट कार्ड
तो यह तीन प्रकार के कार्ड होते हैं परन्तु आपको बता दें की आज के समय में पहला वाला कार्ड यानिकि एटीएम कार्ड का बहुत सीमित इस्तेमाल किया जाता है बल्कि आज के टाइम में इस कार्ड का इस्तेमाल लगभग बंद ही हो गया है और आपको इसकी जगह में डेबिट कार्ड ज्यादा देखने के लिए मिलते हैं खैर यह अलग बात है और इस विषय में कभी और बात करेंगे अभी हम आपको यह बताते हैं की आखिर इन तीनों कार्ड में अंतर क्या होता है और किस कार्ड को किस काम के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
एटीएम कार्ड का इस्तेमाल-

इस कार्ड का इस्तेमाल एटीएम मशीन से पैसों को निलकने और पैसों को मशीन में डालने के लिए किया जाता है।
इस कार्ड में बैंक द्वारा एटीएम कार्ड धारक को एक पिन सेट करने का मौका देती है बैंक जिसके माध्यम से ग्राहक उस बैंक के एटीएम मशीन से उस पिन को डालकर पैसे निकाल और डाल सकता है। यह कार्ड आपके बैंक खाते से सीधे जुड़ा हुआ रहता है जिससे आप जब अपने खाते से पैसे निकलते है या डालते हैं तो आपके खाते के पैसे क्रमशः घटते और बढ़ते रहते हैं।
यदि आप एटीएम कार्ड से किसी दूसरे बैंक की एटीएम मशीन में ट्रांजेक्शन करते हैं तो तो एटीएम से पैसे निकालने पर चार्ज देना होता है।
डेबिट कार्ड का इस्तेमाल-

डेबिट कार्ड आपको वह सेवा तो देता ही है जो सेवा एटीएम कार्ड देता है साथ में डेबिट कार्ड ग्राहकों को इसके आलावा भी कई सारी सुविधाएं भी देता है जैसे किसी दूकान से सामन लेना, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करना रेस्टोरेंट में भुगतान करना आदि कहने का तात्पर्य यह है की इस कार्ड का इस्तेमाल एटीएम से पैसे निकलने या डालने में तो किया ही जाता है साथ में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और सामन की खरीदी भी आप इस कार्ड की मदद से कर सकते हैं।
इस कार्ड धारक को भी बैंक एक पिन बनाने का मौका देती है जिसकी मदद से ट्रांजेक्शन को सफल बनाया जा सके। एटीएम कार्ड की तरह, डेबिट कार्ड आपको अपने सेविंग अकाउंट से पैसे का इस्तेमाल करने की अनुमति देता है
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल-

क्रेडिट कार्ड देखने में तो एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड की तरह ही होता है परन्तु इसका काम थोड़ा अलग होता है।
क्रेडिट कार्ड एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा देते हैं, इसका उपयोग ज्यादातर लोन के ऑप्शन के रूप में किया जाता है यह कार्ड बैंक अपने ग्राहक को आवेदन करने के पश्चात उसकी क्रेडिट को चेक करके देते हैं अगर ग्राहक का बैंक से लेन देन अच्छा है और किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई है खाते से सम्बंधित तब जाकर बैंक अपने ग्राहक को यह कार्ड देते हैं।
इस कार्ड के माध्यम से उधार ले सकते है जी हाँ इस कार्ड के माध्यम से आप वो सारे काम कर सकते हैं जो काम आप डेबिट कार्ड से कर सकते हैं यानिकि एटीएम से पैसे निकालना, ऑनलाइन शॉपिंग करना साथ में रेस्टोरेंट में भुगतान करना परन्तु इस कार्ड की लिमिट होती है क्योकि बैंक हर क्रेडिट कार्ड की उधारी लिमिट सेट करके अपने ग्राहक को यह कार्ड मुहैया कराती है और वह लिमिट ख़त्म होने के बाद ग्राहक किसी भी तरह का ट्रांजेक्शन नहीं कर सकता है।
क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट तय समससीमा में करना होता है. ऐसा नहीं करने पर पेनाल्टी और ब्याज चुकाना होता है।
क्रेडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन पर कई ब्रांड सर्विस पर आकर्षक डिस्काउंट भी देते हैं।
आपके लिए वीडियो- The Hindustan Today
#TheHindustanToday @TheHindustanToday
What is Deffrance Between Debit Card and Credit Card? | What is Atm Card,Dabit Card and Credit Card?