MP BREAKING: मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने है। ऐसे में बीजेपी अपनी जमीन मजबूत करने में जुटी हुई है तो वही बीजेपी के ही नेता अपने बयानों से पार्टी को पतिला लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहें है। हाल ही में मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और सीएम शिवराज के करीबी माने जाने वाले पूर्व मंत्री, और मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने एक ऐसे बोल बोले की बवाल मच गया।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वीडियो
नेता जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो मेंं वे बालाघाट आरटीओ को गालियां देते नजर आ है, इतना ही नहीं नेता जी फांसी पर चढ़ाने की भी धमकी दे रहे है। बताया जा रहा है कि वीडियो बालाघाट के लालबर्रा थाने की बैठक का है, बैठक के दौरान पूर्व मंत्री पुलिस विभाग और परिवहन अधिकारियों पर भड़क रहे है। इतना ही नहीं उन्होंने आरटीओ अधिकारी को हरामखोर तक कह डाला।
देखें वीडियो
आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है, इससे पहले भी बिसेन अपने बयानों से सुर्खियों में रह चुके है। बीते दिनों उन्होंने छिंदवाड़ा बालाघाट दौरे के दौरान राज्य सरकार को चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि राशन के दुकानों में गेहूं का आवंटन नहीं हुआ तो वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इसकी शिकायत करेंगे।