Banned Organizations In India: भारत में PFI ही नहीं 42 संघठन है बैन, देखें सभी प्रतिबंधित संगठनों की लिस्ट

Banned Organizations In India: भारत में PFI ही नहीं 42 संघठन है बैन, देखें सभी प्रतिबंधित संगठनों की लिस्ट

Banned Organizations In India: भारत सरकार ने PFI(Popular Front of India) को और उसके 8 सहयोगी संघठनों को बैन करने का निर्णय लिया है यह कार्यवाही UAPA(अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रिवेन्शन एक्ट) के तहत की गई है। हाल ही में PFI पर देश विरोधी गतिविधियों समेत कई गंभीर आरोप लगे थे। CBI(Central Bureau of Investigation) और ED(Enforcement Directorate) इस मामले को गंभीरता से ले रही थी और आज केंद्र सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और उसके 8 सहयोगी संगठनों को 5 साल के लिए बैन कर दिया है। लेकिन हम यहां आपको बता दें कि PIF देश का पहला ऐसा संघटन नहीं है जिसे प्रतिबंधित किया गया है दरअसल इससे पहले 42 संघटनों को भारत में प्रतिबंधित किया जा चूका है अतः उन पर बैन लगाया जा चुका है।
तो आज हम आपको भारत में प्रतिबंधित उन 42 संघटनों के नाम बताने जा रहे है जिनको भारत में बैन किया जा चुका है।

इस समय देश में 42 संगठनों को आतंकी संगठन घोषित किया गया है यानी उन पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस बात की जानकारी गृह मंत्रालय ने दी है। गृह मंत्रालय के मुताबकि देश में कई खालिस्तानी संगठन, लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, लिट्टे और अलकायदा जैसे संगठन प्रतिबंधित हैं।

भारत में प्रतिबंधित संघटनों की लिस्ट- Banned Organizations In India

Banned Organizations In India: भारत में PFI ही नहीं 42 संघठन है बैन, देखें सभी प्रतिबंधित संगठनों की लिस्ट
pfi(Popular Front of India) ban
क्रमांक प्रतिबंधित संघठनों के नाम
1अल बदर
2दीदार अंजुमन
3मणिपुर पीपुल्स लिब्रेशन फ्रंट
4ऑल त्रिपुरा टाइगर फोर्स
5नेशनल लिब्रेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा
6जम्मू और कश्मीर इस्लामिक फ्रंट
7बब्बर खालसा इंटरनेशनल
8खालिस्तान कमांडो फोर्स
9खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स
1010- इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन
11लश्कर-ए-तैयबा/पासबन-ए-अहले हदीस
12जैश-ए-मोहम्मद / तहरीक-ए-फुरकान
13खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (KLF)
14तहरीक उल मुजाहिद्दीन
15अल-उमर-मुजाहिदीन
16यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा)
17पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए)
18यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (यूएनएलएफ)
19पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कंगलीपाक (PREPAK)
20कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (केसीपी)
21कंगलेई याओल कंबा लुप (केवाईकेएल)
22लिब्रेशन टाइगर्स ऑफ तमिल एलम (LTTE)
23स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (SIMI)
24भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी)
25माओवादी कम्युनिस्ट सेंटर (एमसीसी)
26जमियत अल मुजाहिद्दीन
27दुख्तारन-ए-मिल्लत (DEM)
28तमिलनाडु लिब्रेशन आर्मी (TNLA)
29तमिल नेशनल रिट्रीवल ट्रूप्स (TNRT)
30अखिल भारत नेपाली एकता समाज (ABNES)
31अल कायदा-अल कायदा इन इंडियन सब कॉन्टीनेंट
32असम का नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी)
33हिज्ब-उल-मुजाहिदीन/हिज्ब-उल-मुजाहिदीन पीर पंजाल रेजिमेंट
34संयुक्त राष्ट्र की Prevention and Suppression of Terrorism लिस्ट में शामिल संगठन
35भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) इसके सभी सहयोगी प्रमुख संगठन
36इंडियन मुजाहिदीन, इसके सभी फॉर्मेशन और फ्रंट ऑर्गनाइजेशन
37गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी (GNLA), इसके सभी फॉर्मेशन और फ्रंट संगठन
38कामतापुर लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन, इसके सभी फॉर्मेशन और फ्रंट ऑर्गनाइजेशन
39नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (खापलांग) और इसके सभी संगठन
40जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश या जमात-उल-मुजाहिदीन भारत या जमात-उल-मुजाहिदीन हिंदुस्तान और इसके सभी घटक
41हरकत-उल-मुजाहिदीन या हरकत-उल-अंसार या हरकत-उल-जेहाद-ए-इस्लामी या अंसार-उल-उम्मा (एयूयू)
42इस्लामिक स्टेट/इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड लेवेंट/इस्लामिक स्टेट इनखुरासान प्रांत (ISKP)/ISIS विलायत खुरासान/दाएश/इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरियाइस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द शाम-खुरासान (ISIS-K) और इसके सभी संगठन
Banned Organizations In India:

यह भी पढ़ें-

चुनाव आयोग कर रहा पार्टी के चंदे में लगाम लगाने की तैयारी, प्रस्ताव भेजा

कौन थी शाह बनो जिसे हारने के लिए राजीव गाँधी ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला बदल दिया था।

क्या है UAPA कानून? जिसके तहत किसी संगठन को ‘आतंकी’ घोषित किया जाता है-

इस क़ानून का मुख्य उद्देश्य किसी संस्था या संघठन को गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल होने के कारण प्रतिबंधित करना है। संसद ने 1967 में गैर-कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (Unlawful Activities Prevention Act) बनाया था, जिसे UAPA कहते हैं। इस कानून में कई बार संशोधन हो चुका है जैसे 2004 में, 2008 में, 2012 और 2019 में परन्तु आपको यह जानकार हैरानी होगी की 2019 में हुए संशोधन में सबसे अहम बात ये है कि इस कानून के तहत सरकार किसी संगठन या संस्था को ही नहीं बल्कि किसी व्यक्ति विशेष को भी आतंकवादी घोषित कर सकती है।

आपके लिया वीडियो- Fatwa Kya Hota Hai || Fatwa Kaun Jari Kar Sakta Hai? || इस्लाम में क्या होता है फ़तवा ?

#Fatwa #WhatIsFatwa #Islam #ShariyatKanoon #news #TheHindustanToday #hindinews #THT #THTNEWS @TheHindustanToday #Har_khabar_ab_desi_andaj_me

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *