कोरोना वायरस: भारत में भी आ गया है कोरोना वायरस,चीन से आया छात्र जयपुर तथा चीन से लौटी युवती PMCH में भर्ती।

कोरोना वायरस: भारत में भी आ गया है कोरोना वायरस,चीन से आया छात्र जयपुर तथा चीन से लौटी युवती PMCH में भर्ती।

कोरोना वायरस: कल ही हमनें एक खबर प्रकाशित की थी की कैसे कोरोना वायरस चीन तथा अन्य देशों में तबाही मचा रहा है परन्तु तब तक भारत में इस वायरस के होने की पुष्टि नहीं हुई थी लेकिन आज सुबह से ही इस वायरस के भारत में दस्तक देने की खबर सामने आ रही है।

कोरोना वायरस: भारत में भी आ गया है कोरोना वायरस,चीन से आया छात्र जयपुर तथा चीन से लौटी युवती PMCH में भर्ती।
Beijing, China – December 7, 2015: Asian girl protects herself against air pollution by wearing mouth mask with air filter.

कोरोना वायरस की चपेट में आने से चीन में अब तक 80 लोगों की मौत हो गई है. भारत अभी तक इस वायरस से बचा हुआ था, लेकिन जयपुर के एसएमएस अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डीएस मीणा ने पुष्टि की है कि एक मरीज को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। उन्होंने बताया कि उसका सैम्पल टेस्ट के लिए भेजा जाएगा, अभी कोरोना वायरस के मामले की पुष्टि नहीं हुई है परन्तु लक्षण कुछ उसी तरह के मिल रहे हैं, वहीं चीन से पटना लौटी एक युवती को वायरस से मिलते-जुलते लक्षण दिखने के बाद भर्ती कराया गया है।

कहने का तात्पर्य यह है की चीन से लौटे 2 व्यक्ति जिसमें एक पुरुष हैं तथा दूसरी स्त्री हैं में कोरोना वायरस जैसे लक्षण देखने को मिले है पुरुष को जयपुर तो स्त्री को पटना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है

वहीं इस वायरस के दुनिया में इतनी तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार सक्रीय हो गई है और हर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रत्येक व्यक्ति की जांच की जा रही है ख़ास तौर से जो लोग चीन से भारत आ रहे है उन पर ख़ास निगरानी रखी जा रही है।

इससे पहले भारतीय विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा था कि अब तक चीन में कोई भी भारतीय कोरोना वायरस के प्रकोप से प्रभावित नहीं हुआ है। बीजिंग स्थित दूतावास वहां रह रहे सभी भारतीयों से संपर्क में है। वुहान और हुबेई प्रांत से भी लगातार अपडेट लिए जा रहे हैं।

करॉना वायरस की वजह से रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट यानी श्वसन तंत्र में हल्का इंफेक्शन हो जाता है जैसा कि आमतौर पर कॉमन कोल्ड यानी सर्दी-जुकाम में देखने को मिलता है। हालांकि इस बीमारी के लक्षण बेहद कॉमन हैं और कोई व्यक्ति करॉना वायरस से पीड़ित न हो तब भी उसमें ऐसे लक्षण दिख सकते हैं।

यह हैं कोरोना वायरस के लक्षण –

  • नाक बहना
  • सिर में तेज दर्द
  • खांसी और कफ
  • गला खराब
  • बुखार
  • थकान और उल्टी महसूस होना
  • सांस लेने में तकलीफ आदि

The Hindustan Today

आपके लिए वीडियो-

the hindusttan today

One Reply to “कोरोना वायरस: भारत में भी आ गया है कोरोना वायरस,चीन से आया छात्र जयपुर तथा चीन से लौटी युवती PMCH में भर्ती।”

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *