Indian Economy: पांच साल में आधारभूत ढाचें पर खर्च होंगे 102 लाख करोड़ रूपए ।
वित्त मंत्री ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड “:छः साल में खर्च किये 51 लाख करोड़”।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को आधारभूत ढांचे की मजबूती के लिए अगले पांच सालों में 102 लाख करोड़ खर्च करने की योजना बनाई है इसका उद्देश्य इंफ्रास्टक्चर आधारभूत ढांचा के क्षेत्र में सरकारी खर्च बताना तथा भारतीय अर्थव्यवस्था को 2024-25 तक 5 ट्रिलियन डॉलर बनाना है। (Indian Economy)
सीतारमण ने 2019 का रिपोर्टकार्ड भी पेश किया। सीतारमण ने संवादाता सम्मलेन में कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के भाषण के दौरान इंफ्रास्टक्चर के क्षेत्र में 100 लाख करोड़ रूपए के निवेश की बात कही थी। इससे पहले करीब 70 अलग-अलग अंशधारकों के साथ से चर्चा की गई। इसके बाद इन प्रोजेक्ट्स को फाइनल किया गया। बीते 4 महीनों में 70 बैठकें हुई, जिनमे 102 लाख करोड़ के इंफ्रास्टक्चर प्रोजेक्ट पर चर्चा हुई। वित्त मंत्री ने कहा की 3 लाख करोड़ की अन्य परियोजनाओं को भी इसके साथ रखा जा सकता है , मतलब खर्च का आंकड़ा 105 लाख करोड़ हो सकता है।

निजी क्षेत्र को आकर्षित करने की योजना – वित्त मंत्री ने कहा की आअधरभूत ढाचें का विकास सरकार की प्राथमिकता है 2025 तक निजी क्षेत्र की हिस्सेदारी बढ़ाने का लक्ष्य है निजी क्षेत्र के निवेश के लिए सरकार 2020 की दूसरी छः माहि में वैश्विक निवेशक सम्मेलन आयोजित करेगी।
21 जगह आवंटन – 102 लाख करोड़ रूपए के फंड को 21 मंत्रालयों में बांटा जाएगा इसमें 25 लाख करोड़ ऊर्जा क्षेत्र को मिलेगा।
आपके लिए वीडियो-