Bhopal Accident News: भोपाल के 7 नंबर चौराहा क्षेत्र में बाइक सवार की बिजली के खम्भे से टकराने से मौत हो गई। दरअसल बाइक सवार अपने डांसर मित्र से मिलकर M.P. नगर से अपने घर शाहपुरा लौट रहा था तभी 7 नंबर चौराहे के पास बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर में जा घुसी और पास लगे लाइट के खम्भे से युवक के सिर की टक्कर हो गई जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

जानें पूरा मामला-
12 तारीख की रात 12:15 मिनट पर भोपाल के M.P. नगर थाना क्षेत्र के 7 नंबर इलाके में एक दर्दनाक बाइक हादसा हो गया जिसमें बाइक चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम मोहित यादव था और पेशे से मोहित कोरियोग्राफर था और मोहित की उम्र लगभग 24 वर्ष थी। दरअसल मोहित 12/10/2022 तारीख की रात में अपने डांसर मित्र करण परिहार से मिलने और उसके साथ पार्टी करने के लिए M.P. नगर गया हुआ था और जब वह घर वापस लौट रहा था तब साथ में करण भी था और मोहित और करण साथ में ही आ रहे थे परन्तु मोहित बाइक थोड़ी तेज चला रहा था इसी लिए करण ने मोहित को टोक दिया कि वह बाइक धीमे चलाये परन्तु मोहित नहीं माना और इसी लिए करण बाइक से उतरकर लिफ्ट मांगकर जाने लगा और मोहित अकेले ही निकल गया था परन्तु 7 नंबर क्षेत्र में सागर गैर के पास मोहित की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई जिस कारण मोहित उछाल कर पास लगे बिजली के खम्भे से टकरा गया। टक्कर सिर के साथ हुई इसी लिए सिर फट गया और मोहित का सीधा हाँथ खम्भे के वायरों के साथ उलझकर टूट गया। इस घटना से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाइक तेज रफ़्तार में थी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस आ गई तभी थोड़ी देर में करण लिफ्ट मांगकर 7 नंबर तक पहुंचा और अपने मित्र की यह हालत देखकर स्तब्ध रह गया। फिर तुरंत मोहित को हमीदिया अस्पताल भेजा गया जहां पर डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि कर दी और पोस्टमार्डम(PM) के बाद बॉडी को परिजनों के हवाले कर दिया गया।
और पढ़ें-
बाइक की रफ़्तार थी तेज और हेलमेट भी नहीं पहना था मोहित-
मोहित की मृत्यु तेज रफ़्तार में बाइक चलने के कारण हुई परन्तु यदि मोहित हेलमेट लगाया होता तो हो सकता है की उसकी जान बच सकती थी क्योकि मोहित को गहरी चोंट सिर में ही आई थी जिस कारण सिर फट गया और मोहित की मृत्यु हो गई परन्तु यदि उसके सिर में हेलमेट होता तो भले उसको शारीरिक छति होती परन्तु जान शायद बच जाती इसी लिए THE HINDUSTAN TODAY अपने सभी पाठकों से आग्रह करता है की टू व्हीलर चलते समय वह हेलमेट जरूर लगाएं और तेज रफ़्तार में गाड़ी न चलाएं।
घर में छोटा था मोहित-

मोहित यादव भोपाल के छावनी शाहपुरा ग्वालटोली शिव मंदिर के पास रहता था और वह घर में छोटा था उससे बड़ा उसका भाई है जिसका नाम विकास यादव है और मोहित के पिता बाबू लाल यादव हकीम होटल में काम करते हैं। घर से निकलने से पहले मोहित ने अपनी माँ से कई सारी बातें की थी। घटना की खबर लगते ही घर में दुखों का अम्बार टूट पड़ा है।