Bhopal News: भोपाल शहर के जाने-माने एक्टर Vaibhav Kumar Saxena जल्द ही अपने नए Song के साथ सॉन्ग लवर्स के सामने प्रस्तुत होने वाले हैं। उनके साथ इस Song में जानी-मानी एक्ट्रेस Shona Dwivedi भी नजर आएंगीं। एक्टर वैभव कुमार सक्सेना इससे पहले वह कई शार्ट फिल्म में में नजर आ चुके हैं जिसमें से INSIDE MY DREAM(इनसाइड माय ड्रीम) प्रमुख हैं।
वैभव कुमार सक्सेना और शोना द्विवेदी जिस सांग में नजर आने वाले हैं उसका शीर्षक है Teri Yaden(तेरी याद), जिसे VKS PRODUCTION और Studio 9x ने साथ मिलकर बनाया है, जिसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम अभी जारी है जो जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
बाद में गाने का ओडियो और विडियो अन्य कम्पनियों के द्वारा भी रिलीज़ किया जाएगा। वैभव कुमार सक्सेना का कहना है कि ये Song, Youth के लिए बनाया गया है और उन्हें उम्मीद है कि ये गाना रिलीज़ होने के बाद सभी को पसंद आएगा। जिसके lyrics खुद उन्होंने ही लिखे है। गाने को म्यूज़िक हरीश श्रीवास ने दिया है, जिसे निखिल सोलंकी द्वारा गाया गया है। विडीयो का पोस्ट प्रोडक्शन Studio 9x में अंकित मैथिल द्वारा किया जा रहा है। गाने में अभिनय वैभव कुमार सक्सेना और एक्ट्रेस शोना द्विवेदी द्वारा किया गया है।
यह भी पढ़ें-
सेंसर बोर्ड फिल्मों को कितनी तरह के सर्टिफिकेट देता है?
आने वाले समय में और भी गाने और शार्ट फिल्म की जायेगी रिलीज-
एक्टर Vaibhav Kumar Saxena और Shona Dwivedi का कहना है कि आने वाले समय में और भी कई सारी शॉर्टफिल्म और सांग लांच किये जायेगे। समय को देखते हुए कोशिश यह की जा रही है कि जिस तरह की शार्ट फिल्म और गाने इस समय लोग देखना पसंद करते हैं वैसे ही बनाये जाएँ और इसके लिए हम काफी मेहनत कर रहे हैं और हम दर्शकों का प्यार चाहते हैं।