कोरोना वायरस: कोरोना वायरस वर्तमान समय में दुनिया के सामने सबसे बरी चुनौती बना हुआ है। इस वायरस के पैदा होने से लेकर इसका एंटी डॉट बनने तक अभी तक कोई भी गुत्थी नहीं सुलझी है। सिर्फ संक्रमित मरीज मिलते जा रहे है मौत होते जा रही है। दुनिया ही नहीं देश भी इस समस्या से जूझ रहा है यही कारन है की देश के प्रधानमंत्री को देश में २१ दिनों का जनता कर्फ्यू लगाना पड़ा ताकि इस वायरस को फैलने से रोका जा सके और देश इस वायरस से सुरक्षित रह सके। अब ऐसे समय में कई साड़ी अफवाह भी सोशल मीडिया में देखने को मिली है जिससे लोगों के अंदर दर का माहौल बना हुआ है तो आज दी हिंदुस्तान टुडे आपको कुछ ऐसी ही अफवाहों के बारे में बताने जा रहा है और उनकी क्या सच्चाई है यह भी हम आपको बताएंगे।
1). सांस को 40 सेकेंड तक रोक लिया तो आपको कोरोना नहीं है।–
यह मेसेज फेसबुक और व्हाट्सएप्प में बहुत फॉरवर्ड किया जा रहा है की आप अपनी सांस को 40 सेकेंड तक रोक कर रखिये अगर आप ऐसा कर पाते हैं तो आपको कोरोना नहीं है और अगर आप ऐसा नहीं कर पाते है तो आपको जल्द ही कोरोना की जांच करवाने की जरुरत है। हम आपको बता दें की ये दावा बिलकुल ही झूठा है ऐसे सांस रोकने से ये बिल्कुल भी पता नहीं चलता है की आपको कोरोना है की नहीं है।
2). गर्मी से ख़त्म हो जाएगा कोरोना वायरस।–
अभी तक इस बात के कोई सबूत सामने नहीं आए हैं कि बढ़ते तापमान से वायरस खत्म हो जाता है। हालांकि बढ़ती गर्मी से वायरस का एक-दूसरे में फैलने का खतरा जरूर कम हो जाता है, क्योंकि सारे वायरस गर्मी को लेकर बेहद संवेदनशील होते हैं। परन्तु पूर्ण रूप से यह कहना की तेज गर्मी से कोरोना वायरस ख़त्म हो जाएगा यह सही नहीं है।
3- दारु पीने से कोरोना नहीं होगा।–
जी हां कई लोगों ने इस बात को सुना होगा हो सकता है की आपने भी सुना हो की दारू पीने से कोरोना नहीं होगा मगर यह सत्य नहीं है, दरअसल सोशल मीडिया में यह कहा जा रहा है की हैंड सेनिटाइज़र में ऐल्कहॉल होता है जिससे हाथ के सारे बैक्टीरिया मर जाते है इसी बात को आधार बना कर यह अफवाह फैलाई जा रही है की एल्कोहल पीने से शरीर के अंदर कोरोना वायरस प्रवेश नहीं करेगा मगर यह बात सही नहीं है।
4- गौ-मूत्र पीने से और गोबर खाने से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है।–
जी हाँ कोरोना का कहर दुनिया में तो कुछ समय पहले से ही था मगर जैसे ही इसने भारत में पैर पसारना शुरू किया कई लोगो ने दावा करना शुरू कर दिया की गौमूत्र पीने से और गोबर खाने से कोरोना वायरस नहीं होगा इस बात का दावा इतनी सटीकता से किया जा रहा था की कई लोग तो विदेशों से आने वाले यात्रियों को भी गौ मूत्र पिलाने का सुझाव दे रहे थे परन्तु आपको हम बता दें की ये बात बिल्कुल भी सही नहीं है। गौ-मूत्र पीने से या गोबर खाने से कोरोना वायरस नहीं होगा यह नहीं कहा जा सकता है, हाँ यह बात जरूर सही है की गौ मूत्र में कई एंटी बैक्टीरियल तत्व होते है जिससे कई सारे चार्म रोग सही होते है परन्तु इसके सेवन से कोरोना वायरस नहीं होगा या ठीक हो जाएगा इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।
5- कोरोना की दवाई आ गई है।–
कोरोना वायरस के लिए अभी तक कोई वैक्सीन मौजूद नहीं है दुनियाभर के वैज्ञानिक कोरोना को खत्म करने वाले वैक्सीन की खोज कर रहे हैं परन्तु अभी तक कोरोना की न ही दवाई बानी है और न ही टीका बना है। जब बन जाएगा तब the hindustan today आपको सूचित कर देगा।
6- कोरोना संक्रमण COVID-19 का मतलब मौत है।–
जी हाँ इस समय देश ही नहीं पूरी दुनिया के लोग डरे हुए हैं, घबराये हुए हैं की कही हमें कोरोना वायरस COVID-19 न हो जाए और अगर गलती से भी हो गया तो सीधे मौत होनी है। दरअसल यह सही नहीं है कोरोना की भले ही अभी वैक्सीन तैयार नहीं हुई है परन्तु कई सारे ऐसे लोग है जो कोरोना वायरस से ग्रसित होकर ठीक हुए हैं। चीन में ही कोरोना संक्रमण से प्रभावित 60 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं। भारत में ही 45 से अधिक लोग इस बीमारी में रिकवर हो चुके हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक कोरोना के संक्रमण के कारण मौत का खतरा तकरीबन 20 प्रतिशत ही है।
7- इम्युनिटी बढ़ाने वाली दवाओं से हो सकता है कोरोना से बचाव।–
दवा चाहे एलोपैथिक हो, होम्योपैथिक या फिर आयुर्वेदिक ये आपकी इम्युनिटी को बढ़ा सकती हैं, लेकिन ये दवाएं कोरोना से बचाव कर सकती हैं, ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है तो अभी यह कहना की इम्युनिटी की दवाओं से कोरोना से बचा जा सकता है यह सही नहीं है।
8- मक्खी के जरिये फैलता है कोरोना वायरस।–
जी हां इन दिनों सोशल मीडिया में एक झूट बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है की मक्खी के जरिये भी कोरोना वायरस फ़ैल रहा है मगर यह बात सही नहीं है हाल ही में भारत सरकार के स्वस्थ्य मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है की है मक्खी के जरिये कोरोना वायरस नहीं फैलता है।
9-पालतू जानवरों से कोरोना का खतरा है।–
जैसे-जैसे कोरोना वायरस देश में फैलते जा रहा है वैसे -वैसे नई-नई अफवाहें भी फ़ैल रही है और एक अफवाह यह भी है की पालतू जानवर को टच न करें इनसे आपको कोरोना हो सकता है मगर आपको बता दें की अभी तक एक भी ऐसा मामला सामने नहीं आया है की पालतू जानवर के जरिये कोई कोरोना से संक्रमित हुआ हो। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के अनुसार अब तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। हां, जानवरों को छूने के बाद साबुन से हाथ धोना आवश्यक है।
10- गर्म पानी से नहाने से कोरोना नहीं होगा। —
यह तथ्य झूठ है। सिर्फ गर्म पानी से नहाने से आप कोरोना वायरस से बच सकते हैं, यह सच नहीं है। बार-बार साबुन और पानी से अच्छी तरह से हाथ धोने और हैंड सैनेटाइजर के प्रयोग से ही आप इससे बच सकते हैं। हां गर्म पानी से नहाने से आपके शरीर के कई सारे ख़राब बैक्टीरिआ नष्ट हो जाते हैं इसका मतलब यह नहीं है इससे कोरोना वारयस का खतरा काम हो जाता है।
तो यह थी वो 10 अफवाहें जो सोशल मीडिया से लेकर कई जगह आपने देखि या सुनी होगीं जो पूरी तरह गलत है तो आप इस तरह की अफवाहों से बच कर रहें।
आपके लिए वीडियो- The Hindustan Today
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से दूसरी मौत देश में 694 मामले सामने आए, क्या मक्खियों से भी फैल रहा है कोरोना?