कोरोना वायरस: किस देश में कितने लोग मरे कोरोना वायरस से और कितने हैं संक्रमित पूरी दुनिया में ?

कोरोना वायरस: किस देश में कितने लोग मरे कोरोना वायरस से और कितने हैं संक्रमित पूरी दुनिया में ?

कोरोना वायरस: पूरी दुनियाँ में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं और कई लोगों की मौत भी हो चुकी है इटली, स्पेन और अमेरिका में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है.
पूरी दुनिया की बात करें तो 11 लाख से भी अधिक मामले अभी तक आ चुके हैं और 60 हजार से भी अधिक मौतें हो चुकी हैं। वैसे तो यह वायरस चीन से निकल कर आया था परन्तु चीन से ज्यादा इसने इटली में कोहराम मचाया है। वर्तमान समय में मौत के लहाज से इटली सबसे आगे है।

आज दी हिंदुस्तान टुडे आपको अभी तक पूरी दुनियाँ के देशों के कोरोना के संक्रमितों की संख्या और कोरोना वायरस से हुई मौतों की संख्या के बारे में बताने जा रहा है।
पहले आपको पूरी दुनिया के हाल बताते हैं इसके बाद सारे देशों के बारे में बतायेगे।
अभी तक पूरी दुनियाँ में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 1,133,801 हो गई है और कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में 60,398 जानें ले ली है।
कोरोना नाम की इस महामारी से अमेरिका में एक ही दिन में 1000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही अमेरिका में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या सात हजार के पार चली गई है।

भारत में अभी तक कोरोना से संक्रमितों की संख्या 3,082 हो गई है और इस वायरस से मरने वालों की संख्या 86 हो गई है।

आइये अब आपको पूरी दुनियाँ के प्रमुख देशों के हाल बताते हैं की किस देश में कितने संक्रमित है और कितनों की मौत हो चुकी है।

देश का नामकोरोना से संक्रमित लोगों की संख्याकोरोना से मृत लोगों की संख्या
इटली119,82714,681
स्पेन124,73611,744
अमरीका277,6077,406
चीन81,6393,326
ईरान55,7433,452
दक्षिण कोरिया10,156177
ब्रिटेन38,1683,605
जर्मनी91,1591,275
बेल्जियम18,4311,283
नीदरलैंड16,6271,651
कोरोना वायरस

दुनियाभर के कई देशों की सरकार ने लोगों को पार्क में एक मीटर की दूरी बनाकर टहलने और साइकिलिंग की सलाह दी है. कई देश के अब प्रशासन ने पार्क में वाक करने पर पाबंदी लगा दी है. भारत में देश भर में कोरोना वायरस के चलते 21 दिन का लॉकडाउन कर दिया गया है. पीएम मोदी ने कहा है कि अगले 21 दिन या 14 अप्रैल 2020 तक आपको घर में ही रहना है. लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाए जाने पर सजा और जुर्माना दोनों का प्रावधान किया गया है.

यूरोपीय देश स्पेन में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है. इटली, अमेरिका, फ्रांस के बाद स्पेन चौथा ऐसा देश है, जहां कोरोना के संक्रमण के कारण चीन से ज्यादा मौतें हुई हैं.

आपके लिए वीडियो- The Hindustan Today

कोरोना वायरस को लेकर यह सारे झूठ आपके मोबाइल में आए। फेक न्यूज़, Social Media Fack News by THTNEWS #TheHindustanToday

कोरोना वायरस

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *