कोरोना वायरस: कोरोना वायरस पूरी दुनिया के लिए खतरा बन चुका है। कोरोना से हजारों नागरिकों की लाशें दफनाने वाले इटली का बुरा हाल है। इस देश के लोगो ने न सिर्फ अपने अपनों को खोया है बल्कि इनसे उनको अंतिम (विदाई देने का अधिकार) भी छिन गया है। इटली में कोरोना से मरने वाले कई लोगो के पास आखरी वक्त में उनके परिवार का कोई भी सदस्य या मित्र नहीं था। संक्रमण न फैले इस लिए अस्पताल में मरने वाले लोगों से उनको देखने में पाबन्दी है। हालांकि शव में वायरस का संक्रमण नहीं होता है, फिर भी ये वायरस मरने वाले व्यक्ति के कपड़ो में कुछ घंटों के लिए जीवित रह सकता है। वहाँ पर इस वायरस से मरने वाले से मिलने तक की रोक लगी हुई है, उनको इजाजद नहीं दी जाती है की वो अंतिम बार अपने परिजनों को देख सकें। इटली में मरने वाले की तस्वीर (ताबूत के अंदर वाली) उनके परिजनों को भेजी जाती है और उनको दफना दिया जाता है। इस समय इस देश में जनाजा निकलने में प्रतिबन्ध लगा हुआ है। इधर इटली के डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया की कोरोना से 45 डॉक्टर्स की भी मौत हो चुकी है।
ब्रिटेन– पीएम और स्वस्थ्य मंत्री भी संक्रमित–
ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस चार्ल्स के बाद प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और स्वास्थय मंत्री मैट हैनकॉक भी कोरोना की चपेट में आ गए है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने खुद इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट से दी की उनकी भी कोरोना हो गया है
जॉनसन ने लिखा–
‘पिछले 24 घंटे में मुझे खुद में कोरोना के हल्के लक्षण दिखे. टेस्ट कराने पर मैं कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया. मैं सेल्फ-आइसोलेशन में हूं, लेकिन मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस वायरस से लड़ने के लिए सरकार को लीड करता रहूंगा. साथ मिलकर हम इसे खत्म करेंगे. घर पर रहें, जिंदगी बचाएं.’
इसके आलावा उन्होंने एक वीडियो भी अपने ट्विटर अकाउंट में अपलोड किया है।
काबुल- अफगानिस्तान में भी कोरोना वायरस की मार देखने को मिली है। अफगानिस्तान सरकार जेलों में covid-19 को फैलने से रोकने के लिए आने वाले दिनों में 10,000 ऐसे कैदियों को रिहा करेगी जिससे समाज को कोई बड़ा खतरा नहीं है इसकी घोषणा वहाँ की सरकार ने की है।
दक्षिण अफ्रीका — संक्रमण रोकने के लिए तीन सप्ताह की देशबंदी (लॉकडाउन )– दक्षिण अफ्रीका ने सेना की निगरानी में देशव्यापी लॉकडाउन की घोसना की है।
लॉकडाउन शुक्रवार मध्य रात्रि से लेकर अगले तीन हफ्ते तक लागू रहेगा। केन्या ,रवांडा , माली जैसे कुछ अफ़्रीकी देशों ने कोरोना को रोकने के लिए प्रतिबन्ध लागु किये है। अफ़्रीकी देशों में संक्रमण के अब तक 3203 मामले सामने आये हैं जबकि 87 लोगों की मौत हुई है।
भारत नेपाल में टीम भेजने के लिए तैयार– भारत महामारी से निपटने के लिए नेपाल में त्वरित प्रतिक्रिया टीम भेजने के लिए तैयार है। टीम में सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (एएफएमएस) के स्वस्थ्य विशेषज्ञ शामिल होंगे। एएफएमएस के महा निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल के लिए अन्य राष्ट्रों को भी जरूरत पर्ने पर इसी तरह की सहायता प्रदान की जायेगी।
आपके लिए वीडियो- The Hindustan Today
मोदी सरकार ने देश को किया 21 दिनों के लिए लॉकडाउन जानिये इससे आपके जीवन में क्या असर पड़ेगा।
Good job.