Delhi: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (NRC) को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा . अमित शाह ने कहा कि CAA पर केजरीवाल, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा ने जनता को गुमराह किया और दंगे करवाने का काम किया है। अमित शाह ने दिल्ली वालों से पूछा-क्या आप ऐसी सरकार चाहते हैं जो दिल्ली में दंगे करवाए? अमित शाह की इस रैली में काफी जनता देखने को मिली।
उन्होंने कहा कि अभी-अभी प्रधानमंत्री जी सीएए को लेकर आएं। सीएए को कैबिनेट ने मंजूरी दी लोकसभा ने पारित किया और केजरीवाल, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा ने विशेषकर जनता का गुमराह किया और दंगे करवाने का काम किया है ।
अमित शाह ने कहा की राम जन्म भूमि की समस्या का समाधान भी कांग्रेस के कारण ही नहीं हो पा रहा था कांग्रेस कोर्ट में इसका विरोध करती थी परन्तु अब सुप्रीम कोर्ट ने इसका फैसला दे दिया है और आयोध्या में मंदिर बनना ही चाहिए था यह देश के करोड़ो नागरिक की इच्छा थी ।
उन्होंने यह भी कहा की देश में पाकिस्तान ने पुलवामा में हमला किया नरेंद्र मोदी जी ने इसका जवाब सर्जिकल करके, एयर स्ट्राइक करके दिया ।
उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से यह भी कहा की आप दलित ,सिक्ख,.. समुदाय के यहाँ जाइये और उनको बताइये की मोदी सरकार आपको नागरिकता देना चाहती है परन्तु ये दिल्ली के केजीरवाल सरकार और कांग्रेस इसका विरोध कर रही है ।
आपके लिए वीडियो-