दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। निजामुद्दीन क्षेत्र के तब्लीगी जमात मरकज से दो हजार से अधिक लोगों को क्वारंटाइन केंद्र व अस्पताल पहले ही भेजा जा चूका है साथ ही इनसे संबधित अन्य लोगों की तलाश भी देश के विभिन्न हिस्सों में चल रही है और अब मरकज से जुड़े 800 विदेशी शनिवार को दिल्ली की विभिन्न मस्जिदों में छिपे मिले। दिल्ली पुलिस ने 16 मस्जिदों को सूचीबद्ध किया है। हालांकि पुलिस 187 विदेशी और दो दर्जन से भी अधिक तबलीग़ी जमात कार्यकर्ताओं की ही तलाश कर रही थी।
जांच के दौरान पुलिस स्वास्थ्यकर्मियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की टीम ने इन सभी मस्जिदों से 800 विदेशी जमात कार्यकर्ताओं को पकड़ा है। पुलिस का मानना है की अभी ऐसे और भी कार्यकर्ता हो सकते है जो और कहीं छुपे हुए हों। टीम को डर है की अगर इनमें से कुछ भी संक्रमित हुए तो संक्रमण बड़ी संख्या में फ़ैल सकता है। इन सभी की जांच कर दिल्ली में स्थित क्वारंटाइन केंद्रों और अस्पतालों में भेजा जाएगा। इधर स्वस्थ्य मंत्रालय संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने शनिवार को बताया की देश में जमात से जुड़े 22 हजार लोग क्वारंटाइन किये गए हैं। देश में संक्रमितों के कुल मामलों में से 30 प्रतिशत जमात से जुड़े हैं, अब तक देश के 17 राज्यों में से जमात के कुल 1023 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं।
जमातियों से जुड़ी कुछ ख़ास बातें
- देश में कुल कोरोना संक्रमितों में से 30% जमात से जुड़े लोग हैं।
- 4 दिनों में मिले कुल केस के 56%जमात से जुड़े हैं।
- पिछले 4 दिन में कुल केस 1821 जिसमें 1023 जमती हैं।
- लॉकडाउन के बावजूद 9000 देशी-विदेशी जमती जमा हुए , इनमें से 1023 पॉजिटिव।
- 22000 जमती व उनसे जुड़े लोग देशभर में क्वारंटाइन।
मौलाना साद ने कहा “सवालों के जवाब बाद में दूंगा”–
तबलीगी जमात प्रमुख मौलाना साद ने क्राइम ब्रांच के 26 सवालों वाले नोटिस का शनिवार को जवाब दिया। मौलाना ने जवाब में लिखा की वह अभी सेल्फ क्वारंटाइन पर हैं और मरकज अभी बंद है। लिहाजा जब मरकज खुलेगा तब बांकी सवालों के जवाब देंगे। उल्लेखनीय है की मार्च में मरकज में हुए कार्यक्रम में भीड़ से संक्रमण फैलने के चलते मौलाना साद समेत 6 लोगों पर दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि मौलाना अभी फरार है, उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।
थूकने वालों को छोडूंगा नहीं महाराष्ट्र सीएम-
उधर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा “कोरोना की तरह ही हम एक और वायरस को झेल रहे हैं। मैं अपने भाइयों को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाऊँगा। नोट में थूकने और उन्हें फैलाने वालो को मैं छोडूंगा नहीं “
आपके लिए वीडियो- The Hindustan Today
#TheHindustanToday @TheHindustanToday
भोपाल में लोकडाउन के क्या हालात हैं ग्राउंड जीरो से फुल रिपोर्ट दी हिंदुस्तान टुडे
2 Replies to “दिल्ली: दिल्ली की 16 मस्जिदों में छिपे मिले 800 विदेशी जमाती”