BHOPAL FIRE NEWS: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शाहपुरा मार्केट में स्थित एक लेडीज बुटीक(माही बुटीक) में आज (30/06/2023 शुक्रवार) सुबह 12 बजे के लगभग भीषण आग लग जाने से मार्केट में अफरा-तफरी मच गई। बुटीक में रखे सारे कपडे जलकर राख हो गए हैं। आग इतनी भीषण थी कि दूकान में राखी सभी चीज जल गई और आस-पास काला धुआं फ़ैल गया। आग की लपटें और काला धुआं काफी दूरी से नजर आ रहा था। आग लगते ही कोलार, मातामंदिर समेत आसपास से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई और आग में काबू पाया गया। कोलार फायर स्टेशन प्रभारी पंकज खरे ने बताया कि आग लगने की वजह सामने नहीं आई है। आग से कोई जनहानि भी नहीं हुई है। आग लगने का मुख्य कारण अभी तक सामने नहीं आया हैं।
वीडियो देखें-
यह भी पढ़ें–
इससे पहले भोपाल के सतपुड़ा भवन में आग लगने से कई सारे सरकारी दस्तावेज जलकर नष्ट हो गए थे और हाल ही में भोपाल के बागसेवनिया थाना क्षेत्र से आग लगने का मामला सामने आया था। बागसेवनिया थाना क्षेत्र स्थित कृषि यांत्रिकीय विभाग के संभागीय कृषि यंत्री के मकान की पहली मंजिल में आग लग गई थी ऐसे में कृषि यांत्रिकीय विभाग में पदस्थ इंजीनियर की जिंदा जलने से मौत हो गई। घर में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताई गई थी। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।