अब अपने व्हाट्सएप्प से जानें आपके घर के पास कहाँ पर कोरोना वैक्सीन लग रही है

अब अपने व्हाट्सएप्प से जानें आपके घर के पास कहाँ पर कोरोना वैक्सीन लग रही है

कोरोना वायरस का सुरक्षा कवच यानिकी वैक्सीन अब 18 साल से ऊपर के लोगों को भी लगना शुरू हो गई है सरकार ने 1 मई से 18 साल से लेकर 44 साल तक के लोगों को वैक्सीन लगाना शुरू कर दिया है जिसे टीकाकरण के तीसरे फेज के तहत चालु किया गया है रिपोर्ट की मानें तो 1 मई के दिन इस एज ग्रुप के 84,599 लोगों को वैक्सीन लगाईं गई परन्तु कई राज्य ऐसे भी हैं जहाँ पर 1 मई से टीकाकार शुरू नहीं हो पाया वैक्सीन की कमी के चलते, जैसे की मध्य प्रदेश परन्तु शिवराज सरकार ने 5 मई से राज्य में इस एज ग्रुप के लोगो का लिए टीकाकार शुरू करने का दावा किया है।

वैसे तो आप कोरोना वैक्सीन को cowin.gov.in वेबसाइट में जाकर या फिर आरोग्य सेतु एप्प की मदद से रजिस्ट्रेशन करवाकर टीका लगवा सकते हैं परन्तु अगर आपको रजिस्ट्रेशन करना नहीं आ रहा है तो आप सीधे वेक्सिनेशन सेंटर में जाकर भी टीका लगवा सकते हैं।

अब सवाल यह है कि वेक्सिनेशन के लिए किस सेंटर में जाएँ ? कहीं ऐसा न हो जिस सेंटर में जाएँ वहां वैक्सीन ख़त्म हो गई हो या कोई और परेशानी हो जिस वजह से वैक्सीन न लग पाए तो इस काम के लिए आप अपने व्हाट्सएप्प की मदद ले सकते है और पता कर सकते है की आपके घर के नजदीक कौन-सा वेक्सिनेशन सेंटर है ? वहा कितनी लाइन लगी है? चलिए यह जानते है की आखिर कैसे व्हाट्सएप्प आपकी इस काम में मदद कैसे कर सकता है?

सरकार ने व्हाट्सएप्प बिजनेस एप्प की मदद से आटोमेटिक रेस्पोंस चैटिंग सुविधा चालु की है अतः आपको स्वतः ही व्हाट्सएप्प रिस्पोंस करेगा और आपको जानकारी देगा इस अकाउंट का नाम MYGOV CORONA HELPDESK रखा गया है और व्हाट्सएप्प नंबर है +91 9013151515 और आप इसे https://wa.me/919013151515 पर क्लिक करके भी चालु कर सकते हैं।

अब अपने व्हाट्सएप्प से जानें आपके घर के पास कहाँ पर कोरोना वैक्सीन लग रही है

जब चैट बॉक्स खुल जाए तो आपको यहाँ पर सिर्फ Hi लिखना है और जैसे ही आप Hi लिखकर सेंड करेंगे वैसे ही एक लम्बी सी लिस्ट आपके सामने आएगी।

अब अपने व्हाट्सएप्प से जानें आपके घर के पास कहाँ पर कोरोना वैक्सीन लग रही है

इसमें कई सारी जानकारी होगी साथ में कई सारे ऑप्शन होंगे जिसमें पहला ऑप्शन होगा “COVID Vaccination – Center and Authentic Information” का आपको यही ऑप्शन को चुनना है इसके लिए सिर्फ आपको 1 लिख कर वापिस से सेंड कर देना है।

अब अपने व्हाट्सएप्प से जानें आपके घर के पास कहाँ पर कोरोना वैक्सीन लग रही है

यह भी पढ़ें-

आखिर फतवा होता क्या है जो अक्सर जारी होता रहता है?

क्या आप जानते हैं CID और CBI में क्या अंतर होता है? CID और CBI के मध्य क्या अंतर है

जैसे ही मैसेज सेंड होगा वैसे ही एक और छोटी सी लिस्ट आएगी जिसमें पहले ऑप्शन होगा “COVID Vaccination – Centers Related Information” का आपको यही ऑप्शन चुनना है अतः 1 लिखकर फिर से सेंड कर देना है। फिर आपसे आपके एरिया (क्षेत्र) का पिन कोड पूंछा जाएगा आपको 6 डिजिट का पिन कॉड डालना है ध्यान रहे की आपको पिन कोड वही का डालना है जहाँ पर आप वैक्सीन लगवाना चाहते हैं।

अब अपने व्हाट्सएप्प से जानें आपके घर के पास कहाँ पर कोरोना वैक्सीन लग रही है

जैसे ही आप पिन डालेंगे वैसे ही फिर से एक लिस्ट आएगी जिसमें यह बताया गया होगा की उस क्षेत्र में कहाँ पर वैक्सीन लग रही है और अगर स्लॉट अवेलेवल नहीं होगा तो इसकी भी जानकारी लिखी होगी और साथ में वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लिंक भी आएगी आप चाहें तो लिंक में क्लिक करके वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करवाना है इस विषय में जानने के लिए हमारी इस विडियो को देखें Team The Hindustan Today

vaccine registration kaise kare || How to register for vaccine in hindi by the hindustan today

One Reply to “अब अपने व्हाट्सएप्प से जानें आपके घर के पास कहाँ पर कोरोना वैक्सीन लग रही है”

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *