AANVI KAMDAR NEWS: इंस्टाग्राम में एक अकॉउंट है theglocaljournal (@theglocaljournal) नाम से और इस अकाउंट को आन्वी कामदार(Aanvi Kamdar) चलाया करती थीं। आन्वी कामदार ट्रैवल और लाइफस्टाइल(Travel & Lifestyle) विषय पर वीडियो और पोस्ट बनाया करती थीं। हम थीं इस लिए बोल रहे हैं क्योंकि वह अब इस दुनियां में नहीं हैं और उनकी मृत्यु इंस्टाग्राम के लिए वीडियो बनाते समय पहाड़ से गिरने से हो गई है। क्या है पूरा मामला आइये विस्तार से जानते हैं।
आन्वी कामदार16 जुलाई को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में फेमस कुंभे झरने की सैर के लिए अपने 7 दोस्तों के साथ गई थीं। वहां पर उन्होंने कई वीडियो बनाये और कई फोटो शूट कीं इसके बाद वह एक खाई के पास वीडियो बनाने लगीं जो लगभग 300 फुट गहरी थी और जानकारी के अनुसार उस खाई में काफी बड़े-बड़े पत्थर थे, के पास वीडियो बनाते समय अचानक उनका पाँव फिसल गया और वह खाई में जा गिरीं इसके बाद उनके दोस्तों ने स्थानीय पुलिस और लोकल लोगों की सहायता से उनको खाई से निकला और पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह पूरी घटना 16 जुलाई 2024 की है। 27 साल की आन्वी कामदार पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट(CA) और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर थीं। उनकी प्रोफाइल को देखकर ज्ञांत होता है किउनको घूमने बड़ा शौक था। इंस्टाग्राम में उनके 269K(दो लाख उनहत्तर हजार) फ़ॉलोअर्स हैं।
यह भी पढ़ें-
धाकड़ CJI(चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया), DY चंद्रचूड़ के जीवन की पूरी कहानी
WWE के16 बार के महान चैम्पियन जॉन सीना ने की सन्यास लेने की घोषणा, इस दिन खेलेंगे अंतिम मैच
15 अगस्त, लॉन्ग वीकेंड के विषय में किया, लास्ट वीडियो पोस्ट-
आन्वी कामदार ने उनकी लास्ट पोस्ट में 15 अगस्त 2024 के समय आने वीकेंड के बारे में ट्रेवल प्लानिंग का वीडियो 16 जुलाई 2024 को पोस्ट किया है। अब उनके कमेंट बॉक्स में उनके फ़ॉलोर्स और कुछ यूजर्स उनकी मृत्यु की जानकारी दे रहे हैं और कुछ संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।
क्यों जा रही है सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की जान?
भारत में जबसे इंटरनेट डाटा सस्ता हुआ है तब से कई लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से पैसे कमाने और पॉपुलर होने का चस्का चढ़ा है और इसमें कोई गलत बात भी नहीं है परन्तु समस्या उस वक्त खड़ी हो जाती है जब सोशल मीडिया यूजर्स वायरल होने और पैसे कमाने के लिए कुछ भी करने लग जाते हैं जिससे उनको जान और माल का नुक्सान हो जाता है। दो महीने पहले मई में झारखंड के साहिबगंज में रील बनाने के चक्कर में एक युवक ने 100 फीट की ऊंचाई से छलांग लगा दी। जिससे गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। उनके दोस्तों ने उनको बचने की कोशिश तो की परन्तु असफल रहे।