MP NEWS: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम के माखननगर में एक पत्रकार को पेड़ से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है। यहां एक लोकल चैनल के युवा पत्रकार प्रकाश यादव की दबंगों ने पेड़ से बांधकर पिटाई की। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
वीडियो देखें-
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित प्रकाश यादव का कुछ दिन पहले कोटगांव के नारायण यादव नामक दबंग के साथ विवाद हो गया था। प्रकाश यादव 25 जनवरी को अपनी बाइक से कोटगांव गया था। वापस लौटते समय बेलिया पुल के पास नारायण यादव की उसके साथ कहासुनी हो गई। नारायण ने युवक के साथ गाली गलौज करते हुए पहले उसे पेड़ से बांधा, फिर बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी। पेड़ से बांधकर युवक की पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक युवक वीडियो बना रहा है तो दूसरा पिटाई कर रहा है। युवक की पिटाई के दौरान घटनास्थल पर कुछ और युवक भी खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद तीन और युवकों को आरोपी बनाया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323 एवं 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी 6 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।