koo app shutting down

KooApp News: भारतीय ट्विटर(अब एक्स X) कहा जाने वाला कू एप्प हो गया बंद, क्या रहीं वजह? आइये जानते हैं

यह है कू एप्प के बारे में सामान्य जानकारी-

गूगल प्लेस्टोर में 14 नवम्बर 2019 को लॉन्च हुआ था को एप्प। कू के 1 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड थे और न्यूज़ लिखने तक इसे एंड्राइड प्लेस्टोरे में 4.3 की रेटिंग प्राप्त थी जिसे 4,76,126 लोगों ने रेट किया था। इसे एप्प को लास्ट बार 19 फरवरी 2024 को अपडेट किया गया था।

KooApp News: भारतीय ट्विटर(अब एक्स X) कहा जाने वाला कू एप्प हो गया बंद, क्या रहीं वजह? आइये जानते हैं
koo app shutting down(KooApp News)

कू में कई तकनिकी समस्याएं आती थीं-

कई तकनिकी समस्याएं आतीं थी कू में जैसे लॉगिन करते समय ओटीपी (OTP) का न आना, फीड का रिफ्रेश न होना, नई पोस्ट पब्लिक न होने के बाद भी न दिखना

कई फीचर एक्स X(पूर्व में ट्विटर) से भी अच्छे थे-

कू एप्प में कई फीचर ऐसे भी थे जो इसके कॉम्पिटीटर कहे जाने वाले एक्स X(पूर्व में ट्विटर) एप्प में भी नहीं हैं जैसे फ्री में येल्लो टिक का मिलना, एक साथ 10 प्रोफाइल फोटो सेट करना, एक साथ 10 से भी ज्यादा भाषा में पोस्ट करना और भी इसी तरह की कई सारे फीचर ऐसे थे जो न्यूज़ लिखने तक एक्स X(पूर्व में ट्विटर) में नहीं हैं।

क्या कारण रहे कू के बंद होने के-

वैसे तो कू के बंद होने के कई कारण रहे हैं वह कुछ कारण जो अति महत्वपूर्ण की श्रेणियों में आते हैं नीचे दिए गए हैं

वित्तीय चुनौतियाँ:-

प्रारंभिक फंडिंग और उपयोगकर्ता आधार के बावजूद, कू लाभप्रदता हासिल नहीं कर सका। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चलाने में प्रौद्योगिकी, बुनियादी ढांचे, सामग्री मॉडरेशन और उपयोगकर्ता अधिग्रहण की उच्च लागत शामिल है। वे इन खर्चों को कवर करने के लिए लगातार राजस्व उत्पन्न करने के तरीके खोजने के लिए संघर्ष करते रहे।

विलय वार्ता विफल:-

किसी अन्य कंपनी के साथ विलय के लिए बातचीत विफल रही। यह संभावित विलय कू को परिचालन जारी रखने के लिए आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान कर सकता था। इस समर्थन के बिना, ऐप टिकाऊ नहीं था।

यह भी पढ़ें

बजाज ने की सीएनजी(CNG) बाइक(फ्रीडम) लॉन्च, फीचर जान चौंक जाएंगे आप, खरीदने से पहले जान लें यह बातें

META ने लांच किया अपना AI TOOL, WHATSAPP में किया इंटीग्रेट, अब हर सवाल का जवाब मिलेगा व्हाट्सएप के अंदर ही

अंत में क्या मैसेज दिया कू ने-

KooApp News: भारतीय ट्विटर(अब एक्स X) कहा जाने वाला कू एप्प हो गया बंद, क्या रहीं वजह? आइये जानते हैं
koo app shutting down(KooApp News)

कई बड़ी हस्तियों के थे कू में एकाउंट-

कू के लांच होने के बाद से ही इसे भारत के लोगों ने खूब सराहा था और गर्व से सीना चौड़ा किया करते थे की अब भारतीय भी आईटी और डिजिटल युग में दुनियां से कन्धा मिला कर चल रहे हैं। भारत की सरकार ने भी इस एप्प को ख़ासा प्रमोट किया था इस एप्प में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ कई सारे केंद्रीय मंत्री जैसे नितिन गडकरी आदि का भी अकॉउंट था साथ में देश के कई क्षेत्रों के दिग्गजों का भी एप्प में अकाउंट था जैसे विराट कोहली, अनुपम खेर आदि कई राज्यों के विभागों का अकाउंट भी कू एप्प में था साथ ही भारत की कई बड़ी कंपनियों का भी अकाउंट इसमें था परन्तु कू के बंद होने से सभी अकाउंट को भी बंद कर दिया गया है।

सरकार ने भी किया था खासा प्रमोट-

भारत सरकार के नए डिजिटल मीडिया नियम आने से सबसे ज्यादा दिक्कत ट्विटर(अब एक्स X) को हुई और इसी का फ़ायदा कू एप्प को मिला साल 2021 में जब भारत सरकार और ट्विटर(अब एक्स X) के बीच तनाव के माहौल थे तब कू को कई नए यूजर ने ज्वाइन किया और इसके कई एक्टिव यूजर भी बढ़ गए। तभी भारत की सरकार ने भी इस एप्प को ख़ासा प्रमोट किया था इस एप्प में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ कई सारे केंद्रीय मंत्री जैसे नितिन गडकरी आदि का भी अकॉउंट था

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *