The Hindustan Today: कोरोना वायरस पूरी दुनिया में कोहराम मचा रहा है। हर दिन इस वारयस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और साथ में मौत का आकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। अगर पूरी दुनिया की बात करें तो लगभग 6,15,970 से भी अधिक संक्रमित मरीज हो गए है और पूरी दुनिया में मरने वालों की संख्या 28,000 को पार कर गई है। वही पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज जो अब ठीक हो गए है की संख्या 1,32,688 है।
अगर बात अपने देश की करें तो यहाँ 918 संक्रमित मामले हो चुके हैं और 19 लोगों की मौत भी हो चुकी है। लेकिन इस कठिन समय में सभी लोग अपने-अपने हिसाब से लोगों की मदद कर रहे है फिर चाहे वो बिसनेस मैन हों या फिर कोई सुपर स्टार और अब इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है, नाम है “अक्षय कुमार” जी हाँ अक्षय कुमार ने अपनी सविंग्स में से 25 करोड़ रूपए कोरोना वायरस से निपटने के लिए दान किये हैं। उन्होंने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट में ट्वीट करके दी । उन्होंने ऐलान किया है कि वो अपनी सेविंग्स में से 25 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करेंगे-
उन्होंने लिखा की-
ये वो समय है, जब हमारे लोगों की लाइफ की बात है. हमें भी बहुत कुछ और सब कुछ करने की जरूरत है. मैं अपनी सेविंग्स से 25 करोड़ रुपये पीएम केयर फंड में दान करता हूं. लोगों की जिन्दगियाँ बचाओ, जान है तो जहान है।
अक्षय कुमार द्वारा किया जाने वाला यह दान अभी तक किसी सेलिब्रिटी द्वारा किये जाने वाले दान से सबसे अधिक है। इससे पहले कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी 50 लाख रुपये दान किए थे। सुपरस्टार रजनीकांत ने 50 लाख रुपए डोनेट किए। फिल्मस्टार्स सूर्या, शिवकार्तिकेयन और विजय सेतुपति ने 10-10 लाख डोनेट किए। वहीं, पवन कल्याण ने भी कुल मिलाकर 2 करोड़ रुपए डोनेट किए हैं और प्रभास ने 1 करोड़ दिया है। लेकिन जितना दान अक्षय कुमार ने किया है उतना दान अभी तक किसी भी सेलिब्रिटी ने नहीं किया है।
IAS असोसिएशन ने 21 लाख रुपये दान किया. असोसिएशन के सभी मेंबर्स एक-एक दिन की सैलरी दान देंगे।
आपके लिए वीडियो- The Hindustan Today
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से दूसरी मौत देश में 694 मामले सामने आए, क्या मक्खियों से भी फैल रहा है कोरोना?