Iran Hijab News: क्या है ईरान का हिजाब विवाद क्यों हो रहा है संघर्ष जानिए सबकुछ

Iran Hijab News: क्या है ईरान का हिजाब विवाद क्यों हो रहा है संघर्ष जानिए सबकुछ

Iran Hijab News: ईरान में हुई 22 वर्षीय महसा अमिनी की मौत के बाद देश में हिजाब विवाद अब और बढ़ता जा रहा है। यही नहीं अब इस विरोध में और भी इस्लामिक देश जुड़ रहे हैं साथ ही कई यूरोपियन देश भी इस प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं। फ्रांस और लन्दन में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़क में उतर आए हैं वहीं अमरीका, ग्रीस, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रिया, स्वीडन, स्पेन, जर्मनी, फ़्रांस, तुर्की आदि देशों में हिजाब के विरोध में प्रदर्शन शुरू हो गया है।

अब तक क्या हुआ विरोध प्रदर्शन के दौरान-

रिपोर्ट के अनुसार ईरान में अबतक प्रदर्शन के दौरान 75 लोगों की मौत हो चुकी है और कई घायल बताये आज रहे हैं। फ़िलहाल ईरान में ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खमेनेई के तीन दशक पुराने शासन को खत्म करने की मांग की जा रही है और तेहरान में तानाशाह की मौत के नारे लगाए जा रहे हैं।

महसा अमिनी की मौत के बाद प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है और दुनियां के कई देश इस प्रदर्शन को समर्थन दे रहे हैं। बात करें ईरान की तो ईरान के लगभग 46 शहरों, गांव और कस्बों तक यह प्रदर्शन फ़ैल चुका है। अब तक 1200 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

क्या है पूरा मामला- आखिर इस हिजाब विवाद की शुरुआत कहाँ से हुई?

आपने कई दिनों से ईरान के हिजाब विवाद की खबरें सुनी होंगीं परन्तु क्या आप जानते हैं कि आखिर इस हिजाब विवाद की शुरुआत कहां से हुई है? चलिए हम बताते हैं। दरअसल 13 सितम्बर को महसा अमिनी (22 वर्ष) नाम की एक ईरानी महिला को वहां की पुलिस इस लिए गिरफ्तार कर लेती है क्योंकि उन्होंने अच्छे से हिजाब नहीं पहना था और ईरान में हिजाब अनिवार्य है वो भी इस तरह से की महिला का एक भी बाल नहीं दिखना चाहिए अब हुआ यह कि महसा ने हिजाब तो पहना था परन्तु उनके कुछ बाल दिख रहे थे इसी लिए उनको वहां की पुलिस ने गिरफ्ता किया था। महसा की गिरफ़्तारी के 3 दिनों के बाद महसा की मृत्यु हो जाती है। पुलिस के अनुसार मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताई है लेकिन महसा अमीनी के परिजन का कहना है कि उन्हें पुलिस हिरासत में प्रताड़ित किया गया था जिनके कारण उनकी मौत हुई है।
बस यहीं से प्रदर्शन का सिलसिला शुरू हो गया। कई ईरानी महिलाओं ने चौक-चौराहे में हिजाब को उतारकर अपना विरोध दर्ज कराया तो कई महिलों ने अपने बाल भी काटे।

यह भी पढ़ें-

क्या आप जानते हैं परमाणु बटन दबाने का अधिकार किसके पास होता है? About Nuclear Weapon

ATM कार्ड Debit कार्ड और Credit कार्ड में क्या अंतर होता है?

Iran Hijab News: पहले भी हो चुका है इस तरह का विरोध-

यह पहली बार नहीं है कि ईरान में हिजाब को लेकर प्रदर्शन हो रहा है पहले भी कई बार हिजाब को लेकर ईरान में प्रदर्शन होते रहे हैं क्योकि ईरान में हिजाब सही ढंग से नहीं पहनने पर सजा दी जाती है और इसके लिए ईरान में विशेष प्रकार की पुलिस होती है जो इसी तरह के मामलों में नजर रखती है जबकि ईरान की लगभग 72 फीसदी आबादी हिजाब को अनिवार्य करने के खिलाफ है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *