क्या मोदी सरकार लॉकडाउन को 49 दिनों का करने का सोच रही है? सच्चाई जान कर चौक जाएंगे आप

क्या मोदी सरकार लॉकडाउन को 49 दिनों का करने का सोच रही है? सच्चाई जान कर चौक जाएंगे आप

कोरोना के कहर से बचने के लिए सारी दुनिया के देश लगे हुए है। कोई देश अपनी सीमाओं को बंद कर रहा है तो कोई देश साफ़-सफाई में विशेष ध्यान दे रहा है लेकिन इन सब से बढ़ कर एक और विशेष तरीका है कोरोना वायरस को रोकने का और वो है लॉकडाउन और इस तरीके का सभी देश इस्तेमाल कर रहे हैं जोकि कोरोना से जंग लड़ने में सहायक भी साबित हो रहा है। दुनियाँ के कई देशों ने लॉकडाउन किया हुआ है ताकि कोरोना के मामलों को बढ़ने से रोका जा सके और जब भारत में कोरोना के मामले बढ़ने लगे तो भारत सरकार ने भी 24-मार्च -2020 को अगले 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा कर दी।

लॉकडाउन के 10 दिन बीत गए हैं और आज ग्यारहवां दिन है अब लोग इतने में ही बोर हो चले हैं। साथ ही वो मजदूर जो रोज कमाते है उनके लिए जीवन-यापन का संकट देखने को मिल रहा है परन्तु भारत सरकार और राज्य सरकारें स्थिति को कंट्रोल किये हुए है और जनता के जीवन में किसी भी तरह की परेशानी न आये इसका पूरा ध्यान रख रही है लेकिन अब एक नई बात सुनने को मिल रही है की भारत सरकार लॉकडाउन को बढ़ा कर 49 दिनों का करने का सोच रही है।

लोगों के कानों में जैसे ही यह बात पड़ती है वह घबराने लगते है। उनके दिलों की धरकन बढ़ने लगती है मगर क्या इस बात में सच्चाई है की भारत सरकार लॉकडाउन को बढ़ा कर 49 दिनों का कर सकती है? हम आपको विस्तार से बताते हैं।

भारत सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने के लिए क्या कहा –

भारत सरकार ने अभी तक तो साफ़ कहा है की सरकार की लॉकडाउन को बढ़ाने की कोई मंशा नहीं है यह सिर्फ अफवाह है जो कि झूंठ है, भारत सरकार 21 दिनों के बाद लॉकडाउन को ख़त्म कर देगी।
यह बात सरकार की तरफ से सामने आई तो लोगों को थोड़ी ठंडक मिली परन्तु 49 दिनों के लॉकडाउन की खबर आखिर सामने आई कहा से ?
इसका जवाब है रिसर्च से-

दरअसल कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय और चेन्नई की इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैथमेटिकल साइंसेज ने मिलकर एक रिसर्च की है जिसके मुताबिक भारत की सामाजिक संरचना में कोरोना वायरस चीन और इटली की तुलना में अलग तरह से काम करेगा इन्होने एक ग्राफ के जरिये मामला बताया और समझाया कहा की 21 दिनों का लॉकडाउन ख़त्म होने तक भारत में कोरोना के मामलों के बढ़ने की गति धीमी हो जायेगी लेकिन जैसे ही 21 दिनों बाद लॉकडाउन ख़त्म होगा वैसे ही कोरोना के मामले बढ़ने लगेंगे।

आप इस ग्राफ में देख सकते है की रिसर्च के मुताबिक किस तरह से कोरोना के मामले घटेंगे और फिर बढ़ने लगेंगे। इस ग्राफ के अनुसार 21 दिनों के लॉकडाउन होने तक मामले घटेंगे परन्तु जैसे ही लॉकडाउन खुलेगा इसके एक महीने के भीतर भारत में अभी मिल रहे कोरोना के मामलो से छः गुना की वृद्धि देखने को मिल सकती है और 2700 लोगों की मौत हो सकती है। परन्तु इस समस्या का समाधान क्या निकला है इस रिसर्च में –

वैज्ञानिकों ने इस समस्या के 2 उपाए बताये हैं-

1). लॉकडाउन को बढ़ा कर 49 दिनों का कर दिया जाए। इससे भारत से कोरोना पूर्ण रूप से समाप्त हो जाएगा। लॉकडाउन की अवधि अगर 49 की करि जाती है तो मई माह के दुसरे हफ्ते तक सब कुछ बंद रह सकता है यानी की देश बंद रह सकता है। और तब जाकर कोरोना वायरस से भारत में मरने वालों की संख्या 50 तक ही सीमित रह जायेगी।

क्या मोदी सरकार लॉकडाउन को 49 दिनों का करने का सोच रही है? सच्चाई जान कर चौक जाएंगे आप

2). इस उपाय के हिसाब से जो लॉकडाउन अभी चल रहा है इसके ख़त्म होने पर पांच दिनों का ब्रेक दिया जाए इस ब्रेक से कोरोना कुछ दिन बढ़ेगा इसके बाद फिर 28 दिनों का लॉकडाउन लगा दिया जाए और 28 दिनों का लॉकडाउन ख़त्म होने के बाद फिर पांच दिनों का ब्रेक दिया जाए और फिर 18 दिनों का लॉकडाउन लगा दिया जाए और तब जाकर भारत से कोरोना लगभग समाप्त हो जाएगा। और ऐसा करके भी कोरोना के मामलो को 50 लोगों तक सीमित किया जा सकता है।

क्या मोदी सरकार लॉकडाउन को 49 दिनों का करने का सोच रही है? सच्चाई जान कर चौक जाएंगे आप
THTNEWS

कहा जा रहा है की इस मॉडल को भारत सरकार के पास प्रस्ताव के तहत भेजा गया है परन्तु इस मोडल की अपनी सीमाएं हैं क्योकि इस रिपोर्ट में जो भी कहा गया है वो सब एक सटीक परिस्थि को ध्यान में रखते हुए कहा गया है लेकिन अगर उस परिस्थिति में थोड़ा भी बदलाव होता है तो ये मोडल ध्वस्त हो जाएगा।
तो यह है 49 दिनों के लॉकडाउन की पूरी सच्चाई और कहाँ से ये बात सामने आई।

आपके लिए वीडियो- The Hindustan Today

Corona virus को covid 19 क्यों कहा जाता है? what is comedy 19 (in Hindi) #TheHindustanToday @TheHindustanToday

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *