MP BJP NEWS
BJP News Office: मध्यप्रदेश बीजेपी राजधानी भोपाल में करीब 100 करोड़ की लागत से नया पार्टी कार्यालय बनाने जा रही है। अभी फिलहाल बीजेपी कार्यालय को पुराने आरटीओं कार्यालय में शिफट किया गया है। बीजेपी कार्यालय को तोड़ा जाने लगा है। बनाए जा रहे नए कार्यालय की खासियत यह है कि इसकी छत पर हेलीकॉप्टर सीधे उतर सकेगा। संभावना है कि साल 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले कार्यालय बनकर तैयार हो सकता है।
100 करोड़ की लागत से बन रहा ऑफिस-
खबरों के अनुसार बीजेपी अपना नाय कार्यालय आधुनिक और सर्वसुविधा युक्त बना रही है। इस बीजेपी दफ्तर को बनाने में करीब 100 करोड़ खर्च होंगे। दफ्तर का निर्माण शुरू कर दिया गया है। कार्यालय को इस तरह से बनाया जाएगा की हेलीकॉप्टर सीधे छत पर उतर सकेगा। कार्यालय को 10 मंजिला बनाया जाएगा। जिसमें एक बड़ा गार्डन भी होगा। नए कार्यालय के परिसर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय, कुशाभाऊ ठाकरे, राजमाता विजयराजे सिंधिया की प्रतिमाएं लगाई जांएगी।
1991 में बना था पुराना कार्यालय-
बतादें कि मौजूदा बीजपी कार्यालय साल 1991 में बनाया गया था। इसके बाद अब कार्यालय को तोड़कर फिर से बनाया जा रहा है। नया कार्यालय करीब 50 हजार वर्गफीट क्षेत्र में बनाया जाएगा। अभी फिलहाल पार्टी का कामकाज पुराना आरटीओ भवन से हो रहा है। बीजेपी ने यह कार्यालय जिला प्रशासन से किराए पर लिया है।