कोरोना वायरस न्यूज़: कोरोना वायरस जहाँ पूरी दुनिया के लिए आफत बनता जा रहा है वहीं इसके कारण पूरी दुनिया थम गई है और अब कोरोना वायरस के संदिग्ध को दफ़नाने से इनकार करने का मामला सामने आ रहा है। इस तरह के मामले पूरी दुनिया में सामने आ रहे है। दरअसल ख़बरों के मुताबिक यह मामला महाराष्ट्र से सामने आया है जहाँ पर कोरोना पॉजिटिव एक शक्श की मौत के बाद उसके शव को दफनाने से इनकार कर दिया गया है। यह घटना बुधवार की बताई जा रही है।
कोरोना वायरस से मरने वाले 65 वर्षीय मुस्लिम शख्स के परिवार वालों ने आरोप लगाया कि उसके शव को कब्रिस्तान के न्यासियों ने दफनाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार हिन्दू श्मशान घाट पर किया गया।
श्मशान घाट में करना पड़ा दाह संस्कार-
परिवार के सदस्यों ने कहा की एक नेता और पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप करने की कोशिश की और उन्होंने शव को दफनाने के लिए ट्रस्ट के सदस्यों से कहा परन्तु कोई भी सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया। इसके बाद मुस्लिम परिवार के नजदीक शमशान घाट में शव का सुबह 10 बजे अंतिम संस्कार करना पड़ा।
बेटे ने बताया की कोई मदद के लिए आगे नहीं आया-
वहीं, मृतक के बेटे ने कहा कि मेरे पिता को अस्पताल में मृत घोषित किए जाने के बाद कोई भी मेरी मदद करने नहीं आया। मैं तीन घंटे से अधिक समय तक अस्पताल के बाहर शव के पास बैठा रहा। हम चाहते थे कि शव को मलाड मालवानी कब्रिस्तान में दफनाया जाए। मगर जब हम वहां पहुंचे, न्यासियों ने यह कहकर हमें शव दफनाने से मना कर दिया कि वो कोरोना से संक्रमित थे। उसने आगे कहा कि पुलिस और अन्य अधिकारियों के दखल देने के बाद शव का हिन्दू के श्मशान स्थल पर अंतिम संस्कार किया गया।
इस तरह के और भी मामले आ सकते हैं सामने –
दी हिंदुस्तान टुडे इस विषय में कुछ अपने विचार रखना चाहता है कि इस तरह के और भी मामले देश में सामने आ सकते हैं क्योकि कब्रिस्तान के ट्रस्टी कोरोना वायरस का कह कर शव को दफनाने से मन कर सकते हैं क्योंकि उनका मानना हैं की कोरोना से पीड़ित शक्श की अगर मौत हो जाती है तो फिर शव को दफनाने से संक्रमण का फैलने का खतरा बना रहता है, दफनाने मात्र से शव के अंदर फैले वायरस का पूर्ण रूप से निपटारा नहीं हो पता है। अब इस विषय में कितनी सच्चाई है इस बात की पुष्टि तो मेडिकल टीम और सरकार ही कर सकती है और दी हिंदुस्तान टुडे के के हिसाब से सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए ताकि इस तरह के मामले देश में और न बढ़े।
आपके लिए वीडियो- The Hindustan Today
कोरोना वायरस को लेकर यह सारे झूठ आपके मोबाइल में आए। फेक न्यूज़, Social Media Fack News by THTNEWS