इस समय रूस और यूक्रेन के मध्य युद्ध चल रहा है और यूक्रेन में भारी तबाही देखने को मिली है लेकिन यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अभी तक हार नहीं मानी है और वह कह रहे हैं की भले कुछ भी हो जाए हम हार नहीं मानेंगे ऐसी स्थिति में रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने अपनी परमाणु फाॅर्स को हाईअलर्ट में रखा है और यह यूक्रेन में परमाणु बम से हमला करने का इशारा है।
परमाणु हथियार एक ऐसा हथियार है जिसका नाम ही अपने आप में काफी है अगर कोई देश परमाणु संपन्न देश है तो यह समझलीजिये की उसके पास पर्तमान समय में ब्रम्हास्त्र है जिसका कोई तोड़ नहीं है सिवाय तबाही के लेकिन किसी भी देश के द्वारा किसी दुसरे देश में परमाणु हमला इतनी आसानी ने नहीं हो जाता है जितनी आसानी से धमकी दी जाती है और कुछ परमाणु संपन्न देश ऐसे भी हैं जो नो फर्स्ट यूज़ पालिसी के आधार पर अतः प्रथम इस्तेमाल नहीं करने के नियम के आधार पर अपने परमाणु कार्यक्रम चलाते हैं परन्तु यदि किसी देश को परमाणु हथियार यदि चलना ही पड़े तो किसका आदेश अंतिम आदेश होगा आज हम आपको यही बताने वाले हैं की किस देश में किसके आदेश पर परमाणु बटन दबाया जा सकता है।(About Nuclear Weapon)

1) रूस- सबसे पहले बात करते हैं रूस की, रूस के राष्ट्रपति इस समय आर-पार की लड़ाई में उतारू है और वह दुनियाँ को रूस की ताकत दिखाना चाहते है अगर बात करें रूस के परमाणु हथियार की तो ऐसा माना जाता है की रूस के पास दुनियाँ के सभी देशों के मुकाबले सबसे ज्यादा परमाणु हथियार हैं अगर बात करें रूस में परमाणु हथियार को चलाने के आदेश देने की तो इसका सम्पूर्ण अधिकार वहां के राष्ट्रपति के पास होते हैं और रूस के परमाणु कार्यक्रम को नुकिलिअर ब्रीफकेस नाम से जाना जाता है और यह 2 ब्रीफकेस होते हैं जिसमें से एक रूस के प्रधानमंत्री के पास होता है और दूसरा ब्रीफकेस रूस के राष्ट्रपति हमेशा अपने साथ रखते हैं भले फिर चाहे वह सो रहे हों तब भी लेकिन परमाणु हमला करना है या नहीं इसका अंतिम फैसला रूसी राष्ट्रपति ही कर सकता है जोकि वर्तमान समय में व्लादमीर पुतिन हैं।

2). अमरीका- बात करें अगर अमरीका की तो यहाँ पर न्यूक्लियर वैपन्स इस्तेमाल करने का अंतिम आदेश यहाँ का राष्ट्रपति ही दे सकता है इसी लिए यहाँ अमरीका का राष्ट्रपति हर समय परमाणु बटन अपने साथ लेकर चलते हैं जोकि एक ब्रीफकेस में रखा होता है जिसे न्यूक्लियर फुटबॉल कहा जाता है और राष्ट्रपति के एक आदेश में ही परमाणु हमला कर दिया जाता है मगर राष्ट्रपति का आदेश भी तभी माना जाता है जब वह अपनी ख़ास आइडेंटिटी बताते है और यह आइडेंटिटी एक प्लास्टिक के बिस्किटनुमां बॉक्स में रहती है।

3). चीन- चीन के परमाणु कार्यक्रम को गहरी सुरंगें कहा जाता है क्योंकि यहाँ के परमाणु हथियारों को पहाड़ी इलाकों में भी 100 मीटर से भी अधिक गहरी सुरंगों के अंदर सुरक्षित रखा गया है ताकि किसी बाहरी देश का चीन पर अचानक हमला होने से परमाणु हथियारों में कोई असर न पड़े।
बात करें परमाणु हथियार इस्तेमाल करने की तो चीन भी नो फर्स्ट यूज़ पालिसी का समर्थन करता है लेकिन इस देश में परमाणु हथियार चलाने का अधिकार पूर्ण रूप से स्पष्ट नहीं है चीन में लोगों का मानना है की चीन की सेना क्या करेगी इसका फैसला कम्युनिष्ट पार्टी के पोलिथ ब्यूरो की स्टैंडिंग कमेटी करती है अंतिम फैसला कमिटी का होगा या राष्ट्रपति का यह कोई नहीं जानता है।
चीन के कुछ सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है की परमाणु हथियार चलाने के मामले का अंतिम फैसला चीन के राष्ट्रपति के पास होने चाहिए जिस तरह से अमरीका के राष्ट्रपति के पास होते हैं ताकि उचित समय में स्पष्टता के साथ परमाणु हमला किया जा सके।

4). भारत- भारत में परमाणु हमला करने का निर्णय केवल प्रधानमंत्री के पास है। हालांकि प्रधानमंत्री अकेले फैसला नहीं ले सकते, लेकिन परिस्थितियों के मुताबिक सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी और चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की राय लेने के बाद ही वह परमाणु हमले को अंजाम देने का फैसला कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री के पास एक स्मार्ट कोड होता है। यह कोड परमाणु हमले को अंजाम देने के लिए सत्यापन कोड के रूप में परमाणु कमांड को भेजा जाता है। भारत में, प्रधानमंत्री को अपनी इच्छा के अनुसार इस कोड को नाम देने का अधिकार है।

5). ब्रिटेन- ब्रिटेन में परमाणु हथियार इस्तेमाल करने के सारे आदेश वहां के प्रधानमंत्री के पास होते है। ब्रिटेन में जब कोई नया प्रधानमंत्री बनता है तो वह 4 पनडुब्बी को खत लिखता है जिसे लास्ट रिजॉर्ट कहा जाता है तथा यह चिट्ठी पनडुब्बी की तिजौरी में रख दी जाती है तथा इस चिट्ठी को तभी पढ़ा जाता है जब ब्रिटेन किसी हमले में तबाह हो गया हो।
जब प्रधानमंत्री बदल जाता है तब इस चिट्ठी को बिना पढ़े और बिना खोले नष्ट कर दिया जाता है तथा नए प्रधानमंत्री की चिट्ठी उसी तिजौरी में रख दिया जाता है।
हम उम्मीद करते हैं की आपको यह लेख पसंद आया होगा, आपका इस लेख को लेकर क्या कहना है हमको कमेंट करके जरूर बताएं।
धन्यवाद
और पढ़ें-
Chanayak Niti चाणक्य की इन बातों को यदि आप जीवन में उतार लेंगे तो हर क्षेत्र में मिलेगी कामयाबी।
पेट्रोल पंप में यह 10 सुविधाएं सभी ग्राहक को फ्री मिलती हैं क्या आप जानते हैं इनके बारे में ?
हमारे यूट्यब चैनल से आपके लिए-
Ukraine Russia War Live Update: क्या परमाणु युद्ध होकर रहेगा? | kya russia atom bomb gira sakta hai?
One Reply to “क्या आप जानते हैं परमाणु बटन दबाने का अधिकार किसके पास होता है? About Nuclear Weapon”