संविधान: 26 जनवरी के मौके पर पीएम मोदी को कांग्रेस ने संविधान की प्रति गिफ्ट की और दी पढ़ने की नसीहत।

संविधान: 26 जनवरी के मौके पर पीएम मोदी को कांग्रेस ने संविधान की प्रति गिफ्ट की और दी पढ़ने की नसीहत।

संविधान: 26 जनवरी को कांग्रेस के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल में एक पोस्ट शेयर किया गया जिसमे अमेज़न से संविधान की प्रति को ऑर्डर किया गया था पोस्ट में अंग्रेजी में लिखा था।

“Dear PM,

The Constitution is reaching you soon. When you get time off from dividing the country, please do read it.

Regards,
Congress.”

इसका हिंदी में मतलब है-“

“प्रिय पीएम,

जल्द ही संविधान आप तक पहुंच रहा है। जब आपको देश को विभाजित करने से समय मिलता है, तो कृपया इसे पढ़ें।

सादर,
कांग्रेस। “

ऑर्डर किये संविधान के बगल में लिखा था मूल्य 170₹ और पेमेंट मैथोड कैश ऑन डिलीवरी था मतलब जो भी इस बुक को लेगा वही पेमेंट करेगा पता है और केंद्रीय सचिवालय दिल्ली

कांग्रेस का सोशल मीडिया संभाल रहे रोहन गुप्ता ने भी अपने अकाउंट से ट्वीट किया और लिखा-

Dear PM,

अगर आप संविधान को पढ़े होते तो CAA NRC के खिलाफ़ खडे होते !आपकी सरकार के कार्यालय में संविधान का होना और आप के सहीत सारे मंत्रीओं का संविधान को पढ़ना देश के लोकतंत्र की रक्षा के लिए जरुरी है ! Please ‘Pay on Delivery’ and Make it property of Central Government !

दरअसल यह कांग्रेस का CAA और NRC के विरोध करने का एक अपना ही तरीका है। मोदी सरकार CAA, NRC और NPR ये तीनों कानून देश में लागू करना चाहती है, परन्तु जो पार्टी और व्यक्ति इन नियम के खिलाफ है वो पीएम मोदी को संविधान के साथ खिलवाड़ करने वाला बता रहे है इसी विषय के मध्यनजर कांग्रेस ने संविधान की प्रति पीएम मोदी को गिफ्ट के तौर पे भेजी है और उनको यह पढ़ने की नसीहत भी दी है।

The Hindustan Today

आपके लिए वीडियो-

The Hindustan Today

One Reply to “संविधान: 26 जनवरी के मौके पर पीएम मोदी को कांग्रेस ने संविधान की प्रति गिफ्ट की और दी पढ़ने की नसीहत।”

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *