सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को मिला धमकी भरा पत्र जिसमें जहरीला रसायन था।

सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को मिला धमकी भरा पत्र जिसमें जहरीला रसायन था।

भोपाल- भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को धमकी भरा पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें उर्दू भाषा में कुछ लिखा है साथ में उस पत्र में जहरीला रसायन भी पाया गया है जिससे यह समझा जा रहा है की यह पत्र भेजने वाले ने साध्वी जी को शारीरिक नुक्सान पहुंचने की साजिश की है।

सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर: साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के अनुसार उन्हें यह पत्र अक्टूबर माह में मिला है जिसे उन्होंने सोमवार को खोला है जिसमे केमिकल भरा हुआ था । प्रज्ञा की शिकायत पर भोपाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 326 और 506 के तहत केस दर्ज किया है। सांसद प्रज्ञा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि लिफाफे में हानिकारक केमिकल होने से उन्हें स्किन इंफेक्शन हो गया है। पुलिस के अनुसार केमिकल की जांच की जा रही है ।

सांसद प्रज्ञा को मिले पत्र से यह खुलासा हुआ है की धमकी पाकिस्तान के आतंकी संगठन अनसारुल ने दी है। ​ऊर्दू में लिखे लेटर में अनसारुल संगठन का जिक्र किया गया है। लेटर में लिखा है ‘कानून तुझे सजा दे न दे, मगर अनसारुल का असली काम जहन्नुम पहुंचाना है, इस नेक काम से जन्नत मिलेगी’ ‘कहां से हैं, क्या करते हैं, सोचना नहीं, कुछ पता नहीं चलेगा, वैसे भी हम लोग जान हथेली पर लेकर चलते हैं”।

खत में आगे लिखा है,’तूने इंसानियत के खिलाफ बहुत जुल्म किए हैं’ ‘जमानत पर बाहर आकर ऐश कर रही है, लोगों के बीच दुश्मनी पैदा कर रही है, तू खुद को देशभक्त कहती है, असल में तू देशद्रोही है।

इस पूरी बाद साध्वी जी ने खुद के खिलाफ साजिश की आशंका जताई है। उन्होंने बताया है की जो लेटर आया था उसमे एक सिल्वर कलर की पुड़िया थी जिसमे कोइसा केमिकल था जिसे छूने से उनके हाथों में इन्फेक्शन भी हो गया है आगे की कार्यवाही जारी है। (सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर)

The Hindustan Today की रिपोर्ट ।

आपके लिए वीडियो-

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *