SmartPhone: स्मार्टफोन तो हम सभी यूज़ करते हैं। आज के समय में स्मार्टफोन मनुष्य के जीवन का हिस्सा बन गया है अगर यह नहीं हो तो हो सकता है कि कई लोगों के कई महत्वपूर्ण काम रुक जाएं। हम जब भी नया फ़ोन लेने की सोचते हैं तो हम सबसे पहले अपनी जरुरत को देखते हैं कि हमें स्मार्टफोन किस कार्य के लिए लेना है। और उसमें क्या-क्या फीचर्स हैं। हम अपनी जरुरत के फीचर्स के अनुसार ही स्मार्टफोन लेते है। किसी को स्मार्टफोन में अच्छे कैमरे की जरुरत होती है, तो किसी को अच्छे सॉफ्टवर्स की, किसी को हार्डवर्किंग के लिए मजबूत हार्डवेयर की ताकि गिरने पड़ने पर फ़ोन आसानी से डैमेज न हो। तो हम सभी अपनी जरुरत के अनुसार स्मार्टफोन का चयन करते हैं। स्मार्टफोन लेते समय हम यह भी ध्यान में रखते हैं कि स्मार्टफोन में सारे जरुरी पॉट्स हो लेकिन हम अक्सर एक चीज को नजरअंदाज करते है वो है वह छोटा सा छेद जो हर स्मार्टफोन में दिया जाता है परन्तु आज तक कई लोग यह नहीं जानते हैं की उस छोटे से छेद का क्या इस्तेमाल होता है आखिर क्यों वह छोटा सा छेद हमारे स्मार्टफोन में दिया जाता है?
तो आज हम आपको उस छोटे से छेद के बारे में ही बताने वाले हैं कि आखिर उसका क्या इस्तेमाल होता है।
किस काम में आता है यह छोटा सा छेद- SmartPhone

इस छोटे से छेद को शोर रद्द करने वाला माइक्रोफोन कहा जाता है अंग्रेजी में बताएं तो नॉइस कैंसिलेशन माइक्रोफोन(Noise Cancellation Microphone) और इसका काम यह होता है कि जब आप किसी दूसरे व्यक्ति से बात करते हैं या फिर कोई दूसरा व्यक्ति आपको फोन लगता है, तब यह माइक्रोफोन एक्टिव होकर आपके आस-पास होने वाले शोर को ख़त्म करके या कम करके दुसरे व्यक्ति तक आपकी स्पष्ट आवाज पहुँचता है। अक्सर यह माइक्रोफोन स्मार्टफोन के चार्जिंग पोंइट के आस-पास होता है या कभी-कभी स्मार्टफोन के ऊपर साइड भी होता है। परन्तु काम वह नॉइस कैंसिलेशन का ही करता है ताकि आप तक स्पष्ट आवाज आ सके और जो भी व्यक्ति आपसे बात कर रहा है उस तक स्पस्ट आवाज जा सके।
यह भी पढ़ें–
ईमेल और जीमेल में क्या अंतर है? हिंदी में जानें
इस छोटे से नॉइस कैंसिलेशन माइक्रोफोन की मदद से आप जब ज्यादा भीड़-भाड़ वाली जगह में होते हैं जहाँ ज्यादा शोर होता है वहां भी अच्छे से बात कर सकते हैं।
तो हम उम्मीद करते हैं कि आपको स्मार्टफोन में होने वाले छोटे से छेद के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी। अब इस ज्ञान को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उनको भी इस छोटे से छेद के इस्तेमाल के बारे में बता दीजिये।
What Is Difference Between Hybrid Sim Slot And Dedicated Sim Slot Explain (in Hindi)
#hybrid #Hybridsimslot #dedicatedsimslot #THTNEWS