Technical Product Hindi Name: क्या आपको पता है की मोबाइल, इंटरनेट, कम्प्यूटर, ट्रैन, प्रिंटर आदि को हिंदी में क्या कहा जाता है ? आज जान लीजिये।

Technical Product Hindi Name: क्या आपको पता है की मोबाइल, इंटरनेट, कम्प्यूटर, ट्रैन, प्रिंटर आदि को हिंदी में क्या कहा जाता है ? आज जान लीजिये।

Technical Product Hindi Name: मनुष्य जीवन में कई सारी वास्तु का इस्तमाल करता है फिर वो वास्तु किसी भी क्षेत्र की हों स्वास्थ्य क्षेत्र की या फिर शिक्षा क्षेत्र की परन्तु आज के टाइम में दुनिया के लोग अंग्रेजी भाषा को बहुत महत्त्व देते है और हर प्रकार की वस्तुओं का नाम अंग्रेजी भाषा में जानते है। अगर भारत की ही बात करें तो यहाँ भी इंग्लिश भाषा को बहुत महत्व दिया जाता है और कई सारे क्षेत्र में अंग्रेजी की मांग रखी जाती है परन्तु दुनिया में कई सारे ऐसे भी देश है जहाँ पर अंग्रेजी की जगह वहाँ की राष्ट्रीय भाषा को प्रोत्साहन दिया जाता है जैसे चीन, उत्तर कोरिआ आदि लेकिन भारत में ऐसा नहीं है भारत में वैसे तो कई सारी भाषाएं बोली जाती है परन्तु फिर भी अंग्रेजी भाषा को बहुत महत्त्व दिया जाता है जबकि एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में सबसे ज्यादा हिंदी भाषा का प्रयोग किया जाता है फिर भी भारतीय लोग स्टैण्डर्ड जगह में हिंदी बोलने से शरमाते है। सच्चाई तो यह है की कई सारे भारतीय को कई सारी वस्तुओं का हिंदी नाम ही नहीं पता है, जो वस्तु भारतीय रोज और बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते है उनका भी हिंदी नाम कई सारे भारतीयों को नहीं पता है उदहारण के लिए — फ्रिज(रेफ्रिजरेटर), प्रिंटर, इंटरनेट आदि।
तो आज The Hindustan Today आपको 10 ऐसी वस्तुओं का हिंदी नाम बताने जा रहा है जो आपको शायद ही पता हो। (Technical Product Hindi Name)

1). मोबाइल – मोबाइल का हिंदी नाम दूरभाष/चल दूरभाष होता है। जी हाँ सबसे पहले हम आपको मोबाइल का हिंदी नाम बता रहे हैं क्योकि मोबाइल मनुष्य के जीवन का एक भाग सा बन गया है। मनुष्य हर समय मोबाइल को अपने साथ ही रखता है, सुबह उठने से लेकर रात में सोने तक मनुष्य मोबाइल को ही यूज़ करता है।

2). कम्प्यूटर- कम्प्यूटर का हिंदी नाम संगणक होता है। कम्प्यूटर अपने आप में एक ऐसा यन्त्र है जिसके कारनामे बहुत ही चौकाने वाले हैं। कंप्यूटर का इस्तेमाल लग-भग सभी क्षेत्रों में किया जाता है परन्तु फिर भी कई सारे लोगो को कम्प्यूटर का हिंदी नाम पता नहीं है तो हमने आपको कंप्यूटर का हिंदी नाम बता दिया है।

3). टीवी (टेलीविजन)– टीवी का हिंदी नाम चित्रपटल/दूरदर्शन होता है। टीवी एक ऐसा यन्त्र है जिसका दीवाना हर कोई होता है, कोई बचपन में तो कोई जवानी में मगर टीवी के माध्यम से हर कोई मनोरंजन या ज्ञान, समाचार आदि प्राप्त करता है परन्तु फिर भी कई सारे लोगों को टीवी का हिंदी नाम नहीं पता है इसी लिए हमने आपको टीवी का हिंदी में नाम बता दिया है।

4). टेक्नोलॉजी-टेक्नोलॉजी को हिंदी में तकनीकी /प्रौद्योगिकी कहा जाता है। जी हाँ तकनीकी के इस समय में हम लोग इसका प्रयोग तो भरपूर्ण कर रहे है परन्तु इसका हिंदी में नाम नहीं पता है इसी लिए thehindustantoday ने आपको टेक्नोलॉजी का हिंदी में नाम बताया है।

5). इंटरनेट– इंटरनेट का हिंदी में नाम भुजाल होता है।

6). ट्रैन — ट्रैन का हिंदी में नाम लौह पथ गामिनी होता है। ट्रैन में सफर तो हम सभी करते है मगर इसका हिंदी में क्या नाम होता है यह किसी को नहीं पता है, इसी लिए हमने आपको ट्रैन का हिंदी में नाम बताया है।

7). लैपटॉप— लैपटॉप को हिंदी में छोटा गणक कहा जाता है।

8). फ्रिज (रेफ्रिजरेटर)– फ्रिज (रेफ्रिजरेटर) को हिंदी में प्रशीतक कहा जाता है।

9). की- बोर्ड– की-बोर्ड को हिंदी में कुंजी पटल कहा जाता है।

10). प्रिंटर- प्रिंटर को हिंदी में मुद्रक कहा जाता है।

तो ये थे कुछ जरुरी वस्तुएँ तथा सेवाएं जिनका हम इंग्लिश नाम तो जानते है परन्तु हिंदी नाम नहीं जानते है इसी लिए हमने आपको इनका हिंदी नाम बताया है। (Technical Product Hindi Name)

आपके लिए वीडियो- The Hindustan Today

वीडियो के माधयम से जानिये इंटरनेट, कम्प्यूटर, ट्रैन, प्रिंटर आदि को हिंदी में क्या कहा जाता है।

Technical Product Hindi Name

One Reply to “Technical Product Hindi Name: क्या आपको पता है की मोबाइल, इंटरनेट, कम्प्यूटर, ट्रैन, प्रिंटर आदि को हिंदी में क्या कहा जाता है ? आज जान लीजिये।”

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *