Telangana News: तेलंगाना के सिकंदराबाद में एक इलेक्ट्रॉनिक बाइक के शोरूम में भीषण आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई है। मृतक बाहर के राज्यों के बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार अभी भी यहाँ कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। यह हादसा 12 तारीख की रात को हुआ है। हादसा सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पास हुआ है। ये शोरूम सिकंदराबाद में पासपोर्ट ऑफिस के पास स्थित है। आग इतनी जोर से लगी की आस-पास धुआं ही धुंआ फ़ैल गया जिस शोरूम में आग लगी है उसके ऊपर एक लॉज है और इस लॉज में कई लोग फंसे बताये जा रहे हैं। फ़िलहाल प्रशाशन कि ओर से बचाव कार्य जारी है। (Telangana Fire News)
हैदराबाद के नॉर्थ जोन के अपर डीसीपी ने जानकारी दी कि इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में, इलेक्ट्रिक बाइक चार्ज हो रही थी तभी अचानक बाइक में आग लग गई आग इतनी भयानक थी कि इसने बिल्डिंग के ऊपर स्थित लॉज को अपनी चपेट में ले लिया। इस बात की खबर लगते ही दमकल कर्मियों ने मोर्चा सम्हाल लिया। स्थानीय निवासियों और दमकल कर्मियों की मदद से आग में काबू पा लिया गया है परन्तु शोरूम पूरी तरह जल गया है।
तेलंगाना गृह मंत्री ने दिए जांच के के निर्देश- Telangana News
तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने घटना पर शोक जताते हुए यह कहा की फायर ब्रिगेड की टीमों ने लोंज से लोगों को निकलने की पूरी कोशिश की परानु धुंआ ज्यादा होने के कारण कई लोगों की जान भी चले गई है। उन्होंने कहा कि हम इस घटना की जांच करवाएंगे कि यह घटना कैसे घाटी।
केंद्र सरकार ने की मुआवजा देने की घोषणा-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना में शोक व्यक्त करते हुए और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करते हुए मृतकों को 2 लाख रूपए और घायलों को 50000 रूपए देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें-
कांग्रेस अध्यक्ष कोई भी बने, चलेगी तो गाँधी परिवार की ही?
इलेक्ट्रिक बाइक में ही लग रही है ज्यादा आग-
वैसे तो इलेक्ट्रिक बाइक को आने वाले समय में क्रन्तिकारी बदलाव के रूप में देखा जा रहा है परन्तु पिछले कुछ महीनों में इलेक्ट्रॉनिक बाइक्स में आग लगने के कई मामले सामने आ चुके है फिर चाहे इलेक्ट्रिक बाइक को चार्ज करते समय आग लगने का मामला हो या इसे यूज़ करते समय आग लगने का मामला हो। इसीलिए इलेक्ट्रिक बाइक मेकरों को चाहिए कि सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक बाइक में जो भी सुधार किये जा सकते है वह किये जाएँ ताकि इस तरह की घटना न हो।