यूनिफार्म सिविल कोड यानिकि UCC क्या है? और इसके आने से देश में क्या बदलाव होंगें? आज हम आपको इसी विषय में ज्ञान देने वाले हैं।
दरअसल यूनिफार्म सिविल कोड की मांग बहुत पुरानी है और कई लोग इसके पक्ष में हैं तो कई लोग इसके विरोध में भी हैं।सबसे पहले जानते हैं यूनिफार्म सिविल कोड है क्या? मोदी सरकार द्वारा तीन तलाक का क़ानून लाना और कश्मीर से धरा 370 को निष्प्रभावी करना ऐतहासिक फैसले के रूप में देखा जा रहा है अब ऐसा माना जा रहा है की सरकार जल्द ही UCC यानिकि (यूनिफार्म सिविल कोड) को लाने की तैयारी में है इसे एक देश एक क़ानून भी कहा जा रहा है।
इससे होने वाले बदलाव निम्न हैं-
समान नागरिक संहिता यानिकि यूनिफार्म सिविल कोड का अर्थ होता है भारत में रहने वाले हर नागरिक के लिए एक सामान क़ानून का होना चाहे वह किसी भी धर्म या जाती का क्यों न हो। इसके लागू होते ही देश में निवासरत सभी नागरिकों के निजी जीवन पर समान नियम लागू होंगें। समना नागरिक संहिता में शादी तलाक और जमीन जायजाद के बटवारे में सभी धर्मों के लिए एक ही क़ानून लागू होगा, यह एक निष्पक्ष क़ानून है जिसका किसी भी धर्म से कोई भी ताल्लुक नहीं है।
देश के गोवा राज्य में यूनिफार्म सिविल कोड पहले से ही लागू है और यह देश का एकमात्र राज्य है जहाँ यह क़ानून लागू है।
दूसरी बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा फैसला लेते हुए जनता से किये वादे को पूरा किया और यूनिफार्म सिविल कोड को लेकर कमिटी बनाई जो इस क़ानून का ड्राफ्ट तैयार करेगी।
अब देखना यह है की इस विषय में केंद्र सरकार कब और क्या कदम उठती है।
कई संघटन और लोग इस क़ानून का घोर समर्थन कर रहे हैं परन्तु कई संघटन और लोग इस क़ानून का घोर विरोध भी कर रहे हैं विरोधियों का तर्क है की यदि यूनिफार्म सिविल कोड देश में लागू होता है तो यह उस क़ानून का उलंघन होगा जो भारत में निवसरत नागरिक को अपने धर्म को मानने, उसके हिसाब से कार्य करने(शादी-विवाह और बच्चे पैदा करना), और अपने धर्म का प्रचार-प्रसार करने की इज़ाज़त देता है।
भले ही भाजपा शाषित राज्य यूनिफार्म सिविल कोड को लेकर क़ानून बनाने की तैयारी कर रहे हैं परन्तु अगर इसे पूरे देश में लागू करना है तो इसके लिए केंद्र सरकार को ही क़ानून बनाना होगा।
आपकी यूनिफार्म सिविल कोड को लेकर क्या राय है हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
वीडियो के माध्यम से जानिये। #THEHINDUSTANTODAY @THEHINDUSTANTODAY
uniform civil code kya hai || What is Uniform Civil Code? || what is ucc? in hindi
One Reply to “UCC क्या है? जिसके ऊपर देश में तगड़ी बहंस चल रही है।”