Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नारायाणपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां धर्मांतरण को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी और लाठी-डंडे चले इस दौरान नारायणपुर एसपी सदानंद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि एसपी सदानंद कुमार के सिर पर गंभीर चोट आई है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। वही मामले की जानकारी लगते ही आईजी सुंदर राज पी मौके के लिए रवाना हो गए हैं।
आदिवासी समाज ने किया हंगामा-

घटना के बाद सर्व आदिवासी समाज ने शहर को बंद करा दिया है। वही नारायणपुर-कोंडागांव स्टेट हाईवे चक्काजाम किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि भीड़ में कुछ लोगों ने लाठी और पत्थर बरसाए थे, जिसमें नारायणपुर पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार का सिर फट गया। एसपी पर हुए हमले के बाद सरकार सख्त हो गई है। IG बस्तर को तत्काल नारायणपुर के लिए रवाना किया गया है। बताया जा रहा है कि धर्मांतरण को लेकर दोनों पक्षों में तनाव पैदा हुआ था। धर्म विशेष के लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया जा रहा है।