वैक्सीन लगवाने के लिए स्टेप-बाय स्टेप रजिस्ट्रेशन करना सीखें

वैक्सीन लगवाने के लिए स्टेप-बाय स्टेप रजिस्ट्रेशन करना सीखें

कोरोना वायरस वैक्सीन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस: कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने पूरे देश को जकड लिया है पूरे देश में कई लोगों की मौत हो रही है कई लोग संक्रिमित हो रहे है ऑक्सीजन की कमी से भी कई लोगों की जान जा रही है, लगभग पूरा देश लोकडाउन है राज्य सरकार और केंद्र सरकार तो अब एक्शन में हैं ही साथ में अब राज्यों की हाईकोर्ट और देश  की सुप्रीम कोर्ट भी इस विषय को गंभीरता से ले रही है परन्तु इस वायरस का कोई भी समाधान नहीं मिल पा रहा है वैक्सीन के आलावा, जी हाँ कोरोना वायरस का अभी सबसे सटीक इलाज वैक्सीन ही है परन्तु अब देश में वैक्सीन की कमी भी होने लगी है वैसे केंद्र सरकार का कहना है की वैक्सीन बहुत जल्दी बनते जा रही है और देश में वैक्सीन की कमी नहीं होगी।

वैसे अगर आप भी वैक्सीन लगवाने का सोच रहे हैं तो सोचिये नहीं जल्दी से लगवा लीजिये और अब तो 18 साल से ऊपर के लोगों को भी वैक्सीन लगने लगी है अब ऐसे में बात यह आती है की वैक्सीन लगवाएं कैसे तो हम आपको यह बताने जा रहे हैं की आप वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करवाएं और वैक्सीन कैसे लगवाएं।

तो चलिए जल्दी से जान लेते हैं कि vaccine ke liye registration kaise karwayen—

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर से गूगल ओपन करना है>>>

वैक्सीन लगवाने के लिए स्टेप-बाय स्टेप रजिस्ट्रेशन करना सीखें
कोरोना वायरस वैक्सीन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

इसके बाद आपको गूगल में cowin.gov.in लिखकर सर्च करना है>>>

वैक्सीन लगवाने के लिए स्टेप-बाय स्टेप रजिस्ट्रेशन करना सीखें
कोरोना वायरस वैक्सीन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

फिर जो सबसे पहली वेबसाइट आएगी (CoWIN) आपको उसमें क्लिक करना है यहाँ पर वेबसाइट का होमे पेज खुल जाएगा और सबसे ऊपर Regidter/sign in yourself लिखा दिखेगा आपको इसमें क्लिक करना है>>>

वैक्सीन लगवाने के लिए स्टेप-बाय स्टेप रजिस्ट्रेशन करना सीखें
कोरोना वायरस वैक्सीन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

यहाँ पर आपको न्यू पेज दिखेगा जहाँ पर Register or Signin for Vaccination लिखा दिखेगा वहां पर अपना मोबाइल नंबर डालकर Get OTP में क्लिक करना है>>>

वैक्सीन लगवाने के लिए स्टेप-बाय स्टेप रजिस्ट्रेशन करना सीखें
कोरोना वायरस वैक्सीन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

फिर आपके मोबाइल नंबर में एक OTP आएगा उसे आपको डालना है और  Verify & Proceed में क्लिक करना है>>>

वैक्सीन लगवाने के लिए स्टेप-बाय स्टेप रजिस्ट्रेशन करना सीखें
कोरोना वायरस वैक्सीन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

इसके बाद नया पेज खुलेगा यहाँ पर आपको Register Member में क्लिक करना होगा >>>

वैक्सीन लगवाने के लिए स्टेप-बाय स्टेप रजिस्ट्रेशन करना सीखें
कोरोना वायरस वैक्सीन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

अब फिर से न्यू पेज खुलेगा और यहाँ पर आपको अपनी डिटेल्स भरनी है जैसे की आपका नाम, आपका लिंग और आपको अपनी फोटो आईडी भी चुननी होगी कि आप किस आईडी से रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं और फिर उस आईडी का नंबर डालकर अपनी डेट ऑफ़ बर्थ भी डालनी होगी और फिर Register में क्लिक करना होगा >>>

वैक्सीन लगवाने के लिए स्टेप-बाय स्टेप रजिस्ट्रेशन करना सीखें
कोरोना वायरस वैक्सीन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

और आपका इंडीविजुल रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और वैक्सीन से सम्बंधित आपकी जानकारी आपके सामने प्रस्तुत हो जायेगी।

वैक्सीन लगवाने के लिए स्टेप-बाय स्टेप रजिस्ट्रेशन करना सीखें
कोरोना वायरस वैक्सीन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

अब आपको Schedule में क्लिक करके उस दिन का चयन करना है जिस दिन आपको वैक्सीन लगवानी है>>>

इसके लिए आपको पिन कोड द्वारा या अपने जिले के नाम द्वारा सर्च करना होगा और फिर अपनी इक्षानुसार दिन का चयन करना होगा अगर उस दिन वैक्सीन मौजूद होगी तो आपका दिन सेट हो जायगा अन्यथा आपसे किसी और दिन को चुनने को बोलेगा।

तो इस तरह आप वैक्सीन के लिए आसानी से अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्याम से रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

आप इस पोस्ट को अपने सभी परिचित के साथ शेयर करके उनको भी इस जानकारी से अवगत कराएँ।

विडियो के माध्यम से समझें The Hindustan Today

vaccine registration kaise kare || How to register for vaccine in hindi by the hindustan today

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *